सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी गजपति गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां संपत्ति के लिए एक भाभी ने अपने देवर की हत्या कर दी फिर पोल में बांधकर जलाने का प्रयास किया. इस घटना में मृतक का भतीजा भी शामिल था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मौके से आरोपी भाभी नीतू देवी को हिरासत में ले लिया गया है. उसने देवर की हत्या की बात स्वीकार भी कर ली है.
पूरा मामला मुजफ्फरपुर के पिलखी गजपति का है यहां के रहने वाले रामसुंदर दूबे के छोटे बेटे सुधीर दूबे (30 वर्ष) की हत्या कर शव कप दरवाजे के पोल से ही बांधकर जलाने का प्रयास किया गया. हालांकि पुलिस को इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सुधीर मानसिक रूप से विक्षिप्त था, उसकी पत्नी का बहुत पहले निधन हो चुका था. वह अपनी संपत्ति बेचना चाहता था, जिसको लेकर उसकी भाभी नीतू ने उसकी हत्या कर दिन फिर शव को घर के बगल में ही जलाने का प्रयास किया.
सम्पत्ति विवाद में जिंदा जला दिया
मृतक के पिता ने रामसुंदर दूबे ने बताया कि आखिर उनकी बहू ने उनके छोटे बेटे की हत्या क्यों की, उन्हें नहीं पता. उसने स्वीकार किया है और पुलिस उसे लेकर गई है. वहीं स्थानीय मुखिया प्रज्ञा कुमारी ने बताया कि ये बेहद दिल दहलाने वाली घटना है. इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने आकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सुधीर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, लेकिन सम्पति के लिए ये हत्या हुई है.