फूल बरसाकर हुआ पीडीए कांवड़ का स्वागत, सपा चीफ अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर की थी तारीफ

# ## UP

सावन मास की कावड़ यात्रा के दौरान राजनीतिक तड़का भी इस बार खूब देखने को मिल रहा है. जिसके चलते उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शनिवार को अखिलेश यादव को समर्पित पीडीए कांवड़ पहुंची थी जहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस पीडीए कांवड़ पर पुष्प वर्षा करते हुए इस कावड़ की टोली के सभी सदस्यों को पटका पहनकर उनका स्वागत किया.

PDA कांवड़ मे शामिल शिव भक्तो ने बातचीत की साझा, तो वहीं मुजफ्फरनगर की सपा नेता राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव जैन ने भी PDA कांवड़ के आगमन को लेकर पहले से ही स्वागत की तैयारी कर रखी थी और इस कांवड़ को लेकर क्या राजनीतिक मायने हैं उसको भी समझाया.

शिव भक्तों ने क्या कहा?
इस पीडीए कांवड़ को ला रहे शिव भक्त कावड़ियों का कहना है कि किसी का मन योगी के लिए है लेकीन हमारा मन अखिलेश के लिए है इसलिए अखिलेश जी का चित्र लगाकर हम यह पीडीए कावड़ लेकर आए हैं और यह दुआ करते हैं की सब लोग खुश रहे.

दरअसल इस पीडीए कांवड़ को लाने वाली 14 लोगो की ये टोली हरिद्वार हर की पौड़ी से गंगाजल उठाकर नोएडा सेक्टर 13 के लिए प्रस्थान कर रही है जहां पर शिवरात्रि के दिन ये लोग भगवान शिव शंकर को जलाभिषेक कर अपनी यात्रा पूरी करेंगे.

नोएडा पहुंचेंगे पीडीए कांवड़ के शिव भक्त
इस कावड़ को लाने वाली टोली के सदस्य पिंटू भोले का कहना है कि हम हरिद्वार से जल लेकर आ रहे हैं सेक्टर 63 नोएडा पहुंचेंगे हम 12 से 14 लोगों की टीम है हमारी, हमारा यह कहना हम भोले बाबा से दुआ कर रहे हैं कि सब लोग खुश रहे हैं अच्छे से रहे उसी के लिए कांवड़ लेकर आ रहे हैं.

पिंटू ने कहा किसी का मन योगी जी के लिए है, हमारा मन अखिलेश जी के लिए तो अखिलेश जी का चित्र लगा लिया हम तो बस यही कहना चाहते हैं सब कुछ है भोले बाबा सब पर अपनी कृपा रखें और सब अच्छे से रहे, हमारा 25 लीटर गंगाजल है हम कुछ नहीं कहेंगे बाकी हमारी आस्था है हमारा जल सही सलामत नोएडा पहुंच जाए कोई खास मनोकामना नहीं है बस यही मनोकामना है सब खुश रहे.

लाखों-करोड़ों शिव भक्त लेकर आ रहे हैं जल
वहीं सपा नेता गौरव जैन का कहना है इन्होंने संपर्क नहीं किया मैं स्वयं इस प्रयास मे था की पीडीए कांवड़ आ रही है कि मुझे भी अवसर मिले की भक्ति में हाथ बढ़ाने का क्योंकि आप देख रहे हैं की भक्ति में वातावरण हरिद्वार से लेकर तमाम पश्चिम उत्तर प्रदेश के अंदर लाखों करोड़ों भोले भक्त जल लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर चुके तमाम भजन कार्यक्रम कीर्तन हो रहे हैं.

जयकारा लगाते हुए भगवान के यहां से गुजर रहे हैं उसी क्रम में एक पीडीए कावड़ आज अखिलेश यादव जी का चित्र लगाकर साथी लेकर आये हैं पीडीए यानी कि एक ऐसी सोच जो समाजक न्याय ,जातिगत न्याय की कामना करती है.

सौहार्द और भाईचारा पैदा हुआ
इस कांवड़ का भी मुझे ऐसा लगता है कि इनका उद्देश्य भी समाज में जातिगत न्याय हो,सौहार्द भाईचारे का वातावरण पैदा हुआ और उत्तर प्रदेश के सभी लोग शांतिपूर्ण वातावरण में अपना जीवन जीये, उत्तर प्रदेश विकसित प्रदेश होने की तरफ अग्रसर है.

राष्टीय अध्यक्ष जी भी क्रिएटिविटी चीज दिखती है राष्ट्रीय अध्यक्ष जी उसको ट्वीट करते हैं और जो मुद्दे को उठाने का काम करते हैं जो जो जनहित के मुद्दे होते हैं उसी के तहत भक्ति में जो एक तपस्या है हरिद्वार से पैदल कावड़ लेकर आना एक बड़ी तपस्या है.

उसे तपस्या के तहत जब कोई व्यक्ति सामाजिक और जाति का न्याय न्याय और स्वार्थ की कामना करें खुशहाली की कामना करें निश्चित तौर पर राष्टीय अध्यक्ष जी उसे ट्वीट करते हैं.