उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिले इन दिनों भीषण बारिश और बाढ़ से प्रभावित हैं, प्राकृतिक आपदाओं की वजह से जनजीवन खासा प्रभावित है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर जिला बीते तीन दिनों से लगातार बारिश की चपेट में है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है.
जनपद में लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश और तेज हवाओं ने जिले के ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. इस बाबत प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर में अब तक 23 कच्चे मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जबकि एक मकान पूरी तरह ढह गया है.
किसानों पर मौसम की मार
मुजफ्फरनगर में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जहां एक तरफ आम जनजीवन पर असर डाला है तो वहीं जिले के किसानों पर बारिश का असर पड़ा है. खेतों में जलभराव और तेज हवाओं की वजह से धान, गन्ना और सब्जियों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं बारिश के बीच हुए एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उसे बिजली का करंट लग गया. प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
पीड़ितों को जल्द मिलेगा मुआवजा
अपर जिलाधिकारी (राजस्व) गजेंद्र सिंह के अनुसार, प्रभावित इलाकों में राजस्व विभाग की टीमें भेज दी गई हैं. नुकसान का आकलन कर लिया गया है और रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है. पीड़ित परिवारों को राहत और मुआवजा जल्द उनके खातों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इधर, मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ-कुछ स्थानों में बारिश की संभावना जाहिर की है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.