देश भर में मानसून के सक्रिय होने के बाद बारिश ने जबरदस्त तबाही मचाई है. देश अलग-अलग राज्यों से जल प्रलय की खबरे सामने आनी शुरू हो गई है. चाहे फिर वह हिमाचल प्रदेश हो या फिर उत्तराखंड हो, हर बारिश की भयावह तस्वीर सामने आ रही है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार को भारी बारिश के कारण ढहे मकान के मलबे में दबकर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
इस संबंध में उपजिलाधिकारी (सदर) निकिता शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुजफ्फरनगर जिले के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के दौरान कई मकान ढह गये. उन्होंने यह भी बताया कि सदर तहसील के छपरा गांव में भारी बारिश के बीच एक मकान अचानक ढह गया, जिसके मलबे में दबने से भरतो (80) नाम की बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. अधिकारी ने आगे बताया है कि मृतक के परिवार को समुचित आर्थिक सहायता दी जाएगी और जिले में बारिश के कारण संपत्ति को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए राजस्व अधिकारियों को भेजा गया है.
गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने पर अलर्ट
इस बीच, भारी बारिश के कारण बढ़े गंगा नदी के जलस्तर को देखते हुए बाढ़ चौकियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. अधिकारी ने बताया कि नदी के किनारे बसे करीब एक दर्जन गांवों के निवासियों को एहतियात के तौर पर किनारों की ओर न जाने की सलाह दी गई है.
इस बारे में जानसठ के उपजिलाधिकारी जयेंद्र सिंह ने बताया कि गंगा और सोलानी नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण जीवनपुरा, रामपुर, उल्लूवाला, हंसावाला, अहमदवाला, लालपुर और फरीदपुर गांवों के लोगों को सतर्क कर दिया गया है. पूरे देश में मानसून के सक्रिय होने के बाद हर जगह से मूसलाधार बारिश की खबरें सामने आ रही है. ऐसे में जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं.