कार ने मारी टक्कर, कांवड़ हुआ खंडित… गुस्साए कांवड़ियों ने NH-58 पर मचाया तांडव, ड्राइवर को जमकर पीटा

# ## UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में रविवार रात कांवड़ियों का तांडव उस समय देखने को मिला जब दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर एक कार सवार की जमकर पिटाई करते हुए गाड़ी में तोड़-फोड़ की गई. जानकारी के मुताबिक गुसाए कांवड़ियों का आरोप था कि कार सवार ने उनके एक साथी को टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी कांवड़ खंडित हो गई. जिसके बाद कांवड़ियों ने NH-58 पर पुलिस के सामने ही कार सवार की जमकर पिटाई करते हुए जाम लगाने की कोशिश की. सूचना पर आलाधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर बामुश्किल कांवड़ियों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया.

दरसअल, घटना मुजफ्फरनगर जनपद स्थित छपार थाना क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 की है, जहां पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को जा रहे कुछ शिव भक्त कांवड़ियों ने एक कार सवार की जमकर पिटाई करते हुए गाड़ी में तोड़फोड़ कर जाम लगाने की कोशिश की. जिसके बाद घटना की सूचना पर सीओ सदर राजू कुमार साहू ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे, कांवड़ियों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया.

पुलिस कांवड़ियों के सामने दिखी बेबस
बताया जा रहा है कि कांवड़ियों का आरोप था कि कार सवार ने उनके एक साथी को टक्कर मार दी थी. जिसके बाद इन कावड़ियों ने हाईवे पर जमकर तांडव मचाया. घटना के दौरान मौके पर पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, लेकिन कांवड़ियों की भीड़ के सामने वह बिल्कुल बेबस दिखाई पड़ रहे थे. इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीओ सदर राजू कुमार साहू ने बताया कि यह बझेड़ी का थाना छपार का कट है, जहां पुलिस को सूचना मिली कि कुछ कांवड़ियों द्वारा लक्ष्मी फूड प्लाजा के पास रोक कर किसी चार पहिया वाहन में जो लोग बैठे थे उनके साथ मार पिटाई की जा रही है. इस सूचना पर तत्काल थाने की पुलिस यहां पर पहुंची और कांवड़ियों से बात की गई. उन्होंने बताया कि यहां से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले उन्हीं के ग्रुप से एक कांवड़िये ने यह बात बताई कि किसी चार पहिया गाड़ी टच हो गई है. इस सूचना पर तत्काल जो कांवड़ियां थे उन्होंने ओवरटेक किया और लक्ष्मी ढाबा के पास गाड़ी रोककर उनके साथ मार-पिटाई की. इस दौरान कांवड़िया यह नहीं बता पाए कि किसकी कावड़ खंडित हुई थी.
सीओ ने बताया कि अंत में कावड़ खंडित न होने की पुष्टि की और सभी अपने गंतव्य स्थान के लिए निकल गए.  उन्हीने कहा कि ढाबे पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा है और हम लोग पूरे घटनाक्रम का डीबीआर निकाल रहे हैं. पूरे घटनाक्रम को देखकर कि हुआ क्या था, हम आगे की छानबीन भी करेंगे. कोई कांवड़िया घायल नहीं हुआ है, सभी सुरक्षित है और उनकी कावड़ खंडित नहीं हुई है. सभी अपने गंतव्य की ओर आगे निकल गए हैं.