मुथूट फाइनेंस : गोल्‍ड लोन ग्राहकों को नि:शुल्‍क कोविड-19 बीमा

Business
  • मुथूट फाइनेंस ने अपने गोल्‍ड लोन ग्राहकों को नि:शुल्‍क कोविड-19 बीमा उपलब्‍ध कराने के लिए कोटक जनरल इंश्‍योरेंस के साथ करार किया

(www.arya-tv.com)भारत के सबसे बड़े गोल्‍ड लोन एनबीएफसी, मुथूट फाइनेंस लिमिटेड ने घोषणा की कि इसने अपने गोल्‍ड लोन ग्राहकों को नि:शुल्‍क कोविड-19 इंश्‍योरेंस प्रदान करने के लिए कोटक महिंद्रा जनरल इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड (कोटक जनरल इंश्‍योरेंस) के साथ करार किया है। इस अनिश्चिततापूर्ण समय में मुथूट फाइनेंस अपने ग्राहकों को दोगुना लाभ प्रदान कर रहा है। कंपनी गोल्‍ड लोन पर प्रति ग्राम उच्‍च उधारी दर उपलब्‍ध करा रही है और साथ ही अपने एमएसएल स्‍कीम गोल्‍ड लोन ग्राहकों को 1 लाख रु. तक का नि:शुल्‍क कोविड-19 कवर अप दे रही है।

मुथूट फाइनेंस आयुष गोल्‍ड लोन, मुथूट ग्रुप की एक विशेष पहल है जिसके जरिए वो अपने पात्र गोल्‍ड लोन ग्राहकों को नि:शुल्‍क कोविड-19 इंश्‍योरेंस कवर प्रदान करेंगे। हालांकि, यह नि:शुल्‍क कोविड-19 कवर, एमएसएल स्‍कीम के तहत मुथूट फाइनेंस से गोल्‍ड लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए ही उपलब्‍ध होगा। मुथूट फाइनेंस के प्रबंध निदेशक जॉर्ज एलेक्‍जेंडर मुथूट ने कहा कि मुथूट फाइनेंस ने एक कंपनी के रूप में हमेशा से लोगों की सहायता करने और समाज में योगदान देने में विश्‍वास रखा है। हमारे जारी कस्‍टमर लॉयल्‍टी प्रोग्राम और सोशल कमिटमेंट के तहत, हम ग्राहकों को इंश्‍योरेंस कवरेज प्रदान कर रहे हैं, ताकि उनमें आत्‍मविश्‍वास बना रहे और वो निश्चिंत होकर जीवन में आगे बढ़ सकें।