बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में मुस्लिम कॉलेज की छात्राओं को बुर्का पहनने के लिए मजबूर किया जा रहा है। मुस्लिम छात्राओं का कहना है कि जब उनके घर वालोें को कोई आपत्ति नहीं है तो जबरन उन्हें बुर्का पहनने के लिए क्यों मजबूर किया जा रहा है।
छात्राओं ने इसको लेकर एसडीएम से शिकायत की है। बुलंदशहर जिले के खुर्जा की कॉलेज छात्राओं ने सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) ईशा प्रिया से मुलाकात की और उन्हें स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बदमाशों द्वारा उन्हें बुर्का पहनने के लिए मजबूर किया जा रहा है और उनका उत्पीड़न हो रहा है।
शिकायत पर तेजी से कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के स्टेशन हाउस अधिकारी (एसएचओ) के साथ एसडीएम ईशा प्रिया छात्राओं के इलाके में पहुंचीं और स्थानीय निवासियों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने इलाके के लोगों को चेताया कि कॉलेज की छात्राओं को परेशान करने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
बुर्का पहनने के खिलाफ लड़कियों ने की शिकायत
एसडीएम ईशा प्रिया ने कहा, “सराय मुर्तजा कॉलोनी में कुछ बदमाश लड़कियों को परेशान कर रहे थे और उन्हें बुर्का पहनने के लिए कह रहे थे। लड़कियों ने हमें बताया कि जब उनके परिवारों को बिना बुर्का के कॉलेज भेजने में कोई समस्या नहीं थी, तो ये लोग इस मामले पर कैसे आपत्ति जता सकते हैं?”