गोरखपुर में जहर देकर की गई थी मुस्कान की हत्या:प्रेमी पर मर्डर करने का शक

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर के पीपीगंज में झाड़ियों में मिली मुस्कान उर्फ रूपांजली की हत्या जहर देकर की गई थी। इस वारदात को अंजाम देने में उसके प्रेमी का रोल सामने आया है। पुलिस की जांच में इसकी पुष्टि भी हो चुकी है। वहीं, पुलिस आरोपी प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

अब पुलिस घटना में किसी और के शामिल होने की आशंका पर काम कर रही है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम में मौत की वजह साफ तौर पर स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस को आशंका है कि जहर देकर रूपांजली की हत्या की गई है। इसलिए पुलिस ने उसके शव से बिसरा भी सुरक्षित कर लिया गया है।

पुलिस को घुमा रहा प्रेमी
हालांकि, पूछताछ के दौरान आरोपी पुलिस को अभी घुमा रहा है। आरोपी ने पुलिस को बताया, उसने फरेंदा के पास रूपांजली को मिलने के लिए बुलाया था। चाय पीने के बाद अचानक उसकी मौत हो गई। जिससे कि वह डर गया और शव को फेंककर भाग गया। हालांकि, पुलिस उसकी बातों पर यकीन न करते हुए मामले की तह तक जाने में जुटी है।

आरोपी की जिंदगी में तीसरी लड़की थी रूपांजली
वहीं, पुलिस के मुताबिक, रूपांजली आरोपी युवक के साथ शहर के विजय चौक स्थित एक कपड़े की दुकान पर काम करती थी, मगर युवक की जिंदगी में वह तीसरी लड़की थी। आरोपी की शादी जिस युवती से हुई है, वह देवरिया स्थित अपने मायके में रह रही है। जबकि, दूसरी युवती एक शोध छात्रा है, जिसके साथ वह गोरखनाथ इलाके में रहता है। अब उसकी नजदीकी रूपांजली से हो गई थी।

झाड़ी में मिली थी मुस्कान की लाश
दरअसल, सोमवार को पीपीगंज के जसवल बाजार चौराहे से राप्ती नदी पर स्थित सिसई पुल के पास झाड़ी में एक युवती का शव मिला था। काफी कोशिशों के बाद भी पहले तो उसकी पहचान नहीं हो सकी। लेकिन, देर शाम सोशल मीडिया पर मृत युवती की फोटो देख परिवार के लोगों को इसकी जानकारी हुई। परिवार के लोगों ने थाने पहुंचकर युवती की पहचान की।

उसकी पहचान शाहपुर इलाके के सूड़िया कुआं एल्युमिनियम फैक्टरी के रहने वाले राजेंद्र कुमार की बेटी मुस्कान उर्फ रुपांजली (26) के रुप में हुई। मुस्कान शहर के विजय चौक स्थित एक साड़ी की दुकान पर काम करती थी। रोज की तरह वह रविवार को भी काम पर गई थी। लेकिन, रविवार की रात करीब 8 बजे मुस्कान दुकान से निकलने के बाद घर नहीं पहुंची।

जल्द होगा घटना का खुलासा
वहीं, पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद भाई की तहरीर पर अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज किया था। SP नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया, प्रेमी जहर देकर युवती की हत्या किए जाने का शक है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर जांच कर रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।