ट्रंप के खिलाफ टिप्पणी पर मस्क ने जताया अफसोस; कहा, “लंबा खिंचा विवाद!”

# ## International

अभिषेक राय

(www.arya-tv.com)

अमेरिका में राजनीतिक उथल-पुथल के संकेतों के बीच एलन मस्क के तेवर नरम पड़ते दिख रहे हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक रहे अरबपति उद्योगपति एलन मस्क अब उनकी नीतियों की मुखर आलोचना करने के करीब एक हफ्ते बाद अपने बयानों पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि एक्स पर जारी वार-पलटवार का मामला लंबा खिंच गया। ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप को लेकर उन्होंने जो भी बयान दिए, इसका उन्हें गहरा अफसोस है। गौरतलब है कि दोनों दिग्गजों के बीच यह टकराव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किए गए सिलसिलेवार पोस्ट से बीते पांच जून से शुरू हुई थी।
मस्क ने ट्रंप के साथ सीधे टकराव के बीच अपनी अंतरिक्ष परियोजनाओं को बंद करने का एलान कर दिया था। ट्रंप को भी पत्रकारों के बीच लगातार मस्क से टकराव के मुद्दे पर बोलते देखा गया। विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब सबसे पहले ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, मुझे एलन हमेशा पसंद रहे हैं. मैं चाहूंगा कि वे बिल की बजाय मेरी आलोचना करें, क्योंकि बिल अविश्वसनीय है। यह हमारे देश के इतिहास में सबसे बड़ी कटौती है। यह लगभग 1.6 ट्रिलियन डॉलर की कटौती है। यह सबसे बड़ी कर कटौती है। लोगों पर लगने वाले टैक्स बहुत कम हो जाएंगे। हम उस बिल में ऐसी चीजें कर रहे हैं जो अविश्वसनीय हैं. एलन इसलिए परेशान हैं क्योंकि हमने इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल (EV) से जुड़े फैसले लिए। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बहुत अधिक धन दिया जा रहा था। कटौती के बाद मस्क को मुश्किल समय का सामना करना पड़ रहा है। वे चाहते हैं कि सरकार सब्सिडी के रूप में अरबों डॉलर का भुगतान करे।

मस्क ने ट्रंप को याद दिलाया चुनावी सहयोग
ट्रंप के बयान के मस्क ने एक्स पर लिखा, अगर उन्होंने ट्रंप का समर्थन नहीं किया होता, तो ट्रंप 2024 का राष्ट्रपति चुनाव हार जाते। मस्क ने दावा किया कि ऐसी स्थिति में डेमोक्रेट्स को अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा में बहुमत मिल जाता और संसद के ऊपरी सदन यानी सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी सिर्फ 51-49 के अंतर से सीनेट में बढ़त बना पाती।

अमेरिका में नए राजनीतिक दल की जरूरत: मस्क का सर्वे
इसके बाद मस्क ने एक और धमाका किया। मस्क ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर आम जनता के बीच सर्वेक्षण कराना शुरू कर दिया। मस्क ने एक्स पर जो सर्वेक्षण शुरू किया है, इसमें पूछा गया है कि क्या अमेरिका को एक नए राजनीतिक दल की आवश्यकता है ‘जो वास्तव में मध्य वर्ग के 80% लोगों का प्रतिनिधित्व करता हो।’ सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय मस्क के सवाल पर लोग जवाब भी तत्परता से दे रहे हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पांच जून को रात 11.27 बजे शेयर किए गए इस पोल पर केवल 17 मिनट में 1.62 लाख से अधिक वोट डाले जा चुके हैं। एक्स पर कराए गए इस पोल में 80 फीसदी से अधिक लोगों ने मस्क के सवाल का जवाब हां में दिया है। इसके अलावा 19.6 फीसदी लोगों ने मस्क के सवाल का जवाब ना में दिया। मस्क के सवाल वाले इस एक्स पोल में 56.30 लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। नतीजे से उत्साहित मस्क ने एक और एक्स पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘लोगों ने अपनी बात कह दी है। अमेरिका में 80% मध्य वर्ग का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक नई राजनीतिक पार्टी की जरूरत है! ठीक 80% लोग इस बात से सहमत हैं कि यही नियति है।’ मस्क के इस बयान को 55 हजार से अधिक एक्स यूजर्स ने पसंद किया। इसी एक्स पोस्ट के बाद मस्क ने दी अमेरिका पार्टी (The America Party) लिखकर भी पोस्ट किया।

ट्रंप का दावा- डेमोक्रेट नियुक्ति का सुझाव नहीं मानने पर परेशान हुए मस्क
अमेरिका की नई कर नीति विधेयक की एलन मस्क की आलोचना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो समेत कुछ अन्य दिग्गजों की मौजूदगी में पत्रकारों से कहा था, ‘एलन को यह बात शुरू से ही पता थी. वह नासा चलाने के लिए किसी व्यक्ति की सिफारिश करना चाहते थे और मुझे नहीं लगा कि उनका सुझाव उचित है। नासा प्रमुख के पद के लिए जिसका सुझाव दिया गया वह डेमोक्रेट थे। मैंने मस्क से कहा, हमें डेमोक्रेट नियुक्त करने की जरूरत नहीं है। नासा बहुत महत्वपूर्ण है। हमारे पास महान लोग हैं. मैं समझ सकता हूं कि वह क्यों परेशान हैं। वह लंबे समय से यहां थे।’

बहुत बड़ा बम गिराने का समय आया
ट्रंप की धमकी के बाद मस्क का एक और बयान आया। इस बार वे अमेरिकी प्रशासन के साथ आर-पार के मूड में दिखे। मस्क ने एक्स हैंडल पर लिखा कि अब असली धमाके का समय आ गया है। उन्होंने कहा, ‘अब समय आ गया है कि बहुत बड़ा बम गिराया जाए: डोनाल्ड ट्रंप एपस्टीन फाइलों में हैं। यही असली कारण है कि उन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया है।’

स्पेसएक्स पर लिया बड़ा फैसला
अमेरिकी सरकार से सीधे तौर पर टकराव के बीच मस्क ने कहा, ‘मेरे सरकारी अनुबंधों को रद्द करने के राष्ट्रपति के बयान के मद्देनजर, स्पेसएक्स अपने ड्रैगन अंतरिक्ष यान को तुरंत बंद करना शुरू कर देगा।’