आरएसएस पदाधिकारी के बेटे की हत्या का मामला, चार गिरफ्तार, आंखें फोड़ीं थीं और जांघ भी काट दी थी

# ## UP

यूपी के कुशीनगर जनपद में पुलिस ने सेमरा हरदो गांव में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का 48 घंटे के भीतर खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह हत्याकांड आरएसएस के पूर्व जिला सह संघ चालक इंद्रजीत सिंह के बेटे उत्कर्ष सिंह की निर्मम हत्या से जुड़ा है. ASP निवेश कटियार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, लोहे का रॉड, बांस का डंडा, एक बोलेरो गाड़ी और एक बाइक भी बरामद की गई है.

दो दिन पहले उत्कर्ष की मामूली विवाद में गांव में बेरहमी से ह्त्या कर दी गयी थी.

भैंस चराने के विवाद में हुई थी हत्या

बता दें कि कुशीनगर के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सेमरा हरदो गांव में 29 अगस्त  की शाम को उत्कर्ष सिंह (40) की हत्या कर दी गई थी. पुलिस के मुताबिक हत्या का कारण यादव परिवार द्वारा इंद्रजीत सिंह के खेत में भैंस चराना था, जिस पर उत्कर्ष ने आपत्ति जताई थी. इस बात को लेकर पहले कहासुनी हुई, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई. चार आरोपियों सच्चिदानंद यादव, चंद्रदीप यादव, श्रीनिवास यादव और ज्ञान यादव ने उत्कर्ष पर धारदार हथियारों से हमला किया.

क्रूरता की हद:आंख फोड़ी,कान और जांघ काटी

पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार आरोपियों ने उत्कर्ष को रास्ते में घेरकर हमला किया. घायल उत्कर्ष गांव की ओर भागा, लेकिन दबंगों ने उसे पकड़ लिया और एक गड्ढे में दबाकर उसकी आंख फोड़ी, कान काटा और जांघ पर गहरे घाव किए. शोर सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दबंगों ने वारदात को अंजाम दे दिया था. उत्कर्ष को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस की कार्रवाई

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र और डीआईजी गोरखपुर एस. चनप्पा ने घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एक सब-इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल को लापरवाही के आरोप में लाइन हाजिर भी किया गया. फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए, और परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया.

गांव में तनाव,भारी पुलिस बल तैनात

हत्याकांड के बाद सेमरा हरदो गांव में तनाव का माहौल है. शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.