बरेली।(www.arya-tv.com) भुता थानाक्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक डेरी काराेबारी की पत्नी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। बदमाशों ने हत्या की वारदात को देर रात अंजाम दिया। घटना की जानकारी पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अचानक हुई इस हत्या से ग्रामीण भी सदमे है।
भुता के ग्राम कंजा चकरपुर में रहने वाले जगपाल सिंह यादव डेरी संचालक है। जिसमें उनका हाथ उनकी पत्नी मिथलेश बंटाती थी। रोज की तरह शुक्रवार की देर रात घर के सभी सदस्य खाना खाने के बाद घर के आंंगन में अपनी अपनी चारपाई पर सो रहे थे।
रात्रि करीब 12 बजे के आसपास अचानक गोली चलने की आवाज हुई। जिस पर घर में सो रहे परिवार के अन्य सदस्यों सहित आस पास के ग्रामीण भी जाग गए। हडबड़ाहट में उठे परिजनों ने देखा तो चारपाई पर सो रही मिथलेश के सिर से खून निकल रहा था।
यह देख परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में परिजन मिथलेश को खून से लथपथ अवस्था में अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने चिकित्सीय परीक्षण के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। माैत की जानकारी मिलते ही घर के सदस्यों के बीच काेहराम मच गया।
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर अपनी जांच शुरु कर दी है। परिजनों के मुताबिक गोली मिथलेश की कनपटी में लगी है। अचानक घटी इस घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
सीओ नाजेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही हैं परिजनों द्वारा अब तक किसी से कोई दुश्मनी की बात सामने नहीं आई है।