कानपुर में चेस्ट हॉस्पिटल में 26 करोड़ से बनेगा ICU:70 जिलों के मरीज को होगा फायदा

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) प्रदेश का सबसे बड़ा चेस्ट हॉस्पिटल, मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल कानपुर में है। अब यहां पर अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त आईसीयू का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए काफी समय पहले शासन से पत्र लिखकर मांग की गई थी, जिसे अब मंजूरी मिल गई है। यहां आईसीयू के बनने से प्रदेश के लगभग 60 से 70 जिले के लोग लाभान्वित होंगे।
26 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा आईसीयू
कानपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि चेस्ट हॉस्पिटल में काफी समय से आईसीयू की मांग थी, जिसके चलते शासन को पत्र लिखा गया था। अब यहां पर आईसीयू बनने के बाद मरीज को काफी सुविधा मिलेगी। यहां पर आईसीयू के निर्माण के साथ-साथ डॉक्टर और स्टाफ की भी भर्ती की जाएगी।
कानपुर मेडिकल कॉलेज का लोड होगा कम
चेस्ट हॉस्पिटल में आईसीयू बनने के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज विभाग के आईसीयू का लोड कम हो जाएगा, क्योंकि अभी जो भी गंभीर मरीज आते हैं। उन्हें मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में शिफ्ट किया जाता है। डॉ. संजय काला के मुताबिक महीने में 10 से 15 मरीज आ जाते हैं, जिन्हें आईसीयू की जरूरत होती है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को रखने में दिक्कत होती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
40 बेड का होगा आईसीयू
डॉ. संजय काला ने बताया सीएसआर फंड के माध्यम से 26 करोड़ की लागत से बनने वाला आईसीयू 40 बेड का होगा। इसके अलावा मेजर और माइनर ओटी भी बनेगी। सभी बेड में ऑक्सीजन से संबंधित सारे उपकरण और मशीन उपलब्ध होगी। इसका निर्माण कार्य अक्टूबर माह से शुरू हो जाएगा। आगामी 3 सालों के अंदर इसे तैयार करने के लिए कहा गया है।