- मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी,महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी शामिल रहे
(www.arya-tv.com)कान्हा उपवन नगर निगम लखनऊ द्वारा कान्हा उपवन गौशाला में गोपाष्टमी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार तिवारी मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन ने गायों की पूजा अर्चना कर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। गाय की पूजा करने के उपरांत मुख्य सचिव ने कान्हा उपवन परिसर का भ्रमण किया तथा कान्हा उपवन की समस्त व्यवस्थाओं को देखकर अत्यंत संतोष प्रकट करते हुए कहा कि कान्हा उपवन गौशाला एक मॉडल के रूप में है तथा इसी मॉडल के अनुसार प्रदेश की समस्त गौशालाओं को विकसित करना चाहिए।
पूजन के उपरांत मुख्य सचिव ने कान्हा उपवन में गाय से बन रहे उत्पाद जैसे गोबर के लट्ठे, गोनाइल दीपक आदि के विषय में जानकारी भी ली।गोपाष्टमी के दिन कान्हा उपवन में संरक्षित सभी 9200 गोवंशियों के लिए गुड़ खिलाने की व्यवस्था भी की गई। कार्यक्रम में महापौर संयुक्ता भाटिया जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव अपर नगर आयुक्त अमित कुमार एवं संयुक्त निदेशक पशु कल्याण डॉ. अरविंद कुमार राव व नगर निगम के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।