- सड़क पर निकल पर देखी सच्चाई
- गोमतीनगर, इन्दिरानगर आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया
- गड़बड़ी मिलने पर क्षेत्रीय सफाई नायक का तत्काल निलंबन,सफाई निरीक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि
- के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम के पास मिले मलबे के संबंध में 40 हजार का जुर्माना
(www.arya-tv.com)रविवार का दिन पूरे शहर के लिए सफाई का उजाला लेकर आया, नये नगर आयुक्त की गुड लिस्ट में शामिल होने के चक्कर में सभी ने पूरी ताकत से अपने—अपने जोनों में सफाई अभियान चलवाया। कमिश्नर साहब के दौरे के बाद से सब सचेत हो गये हैं। इसी को ध्यान में रखकर कार्ययोजना के तहत सभी जोनों में सफाई अभियान चलाया गया।
- जोन—1 में नगर आयुक्त का दौरा
नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी द्वारा जोन-1 में गोलागंज वार्ड के अंतर्गत रिवर बैंक कालोनी व आसपास क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।
जहां पर कालोनी के आवासीय क्षेत्र, मुख्य मार्गो, गलियों सहित सम्पूर्ण क्षेत्र में गंदगी व्याप्त थी तथा जगह-जगह खुले में कूड़ा एकत्रित था, जिससे स्पष्ट था कि सफाई व्यवस्था उचित रूप से नहीं की जा रही है। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में गुमटियां, अवैध अतिक्रमण पाया गया। विभिन्न स्थलों पर जर्जर वाहन व लोहे इत्यादि का कबाड़ एकत्रित कर अतिक्रमण भी किया हुआ पाया गया। उ.प्र. परिवहन विभाग कार्यालय से ब्लड बैंक होते हुए रिवर बैंक कालोनी तक अपार गंदगी व अव्यवस्था पायी गयी।
- एक का निलंबन दूसरे को प्रतिकूल प्रविष्टि
खराब सफाई व अन्य व्यवस्थाओं से नगर आयुक्त पूरी तरह से असंतुष्ट दिखे जिसके बाद तत्काल ही क्षेत्रीय सफाई नायक राकेश कुमार को निलम्बित कर दिया गया। साथ ही सफाई निरीक्षक राजेश कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गयी।
- जोनल को चेतावनी
नगर आयुक्त ने जोनल को चेतावनी देने हुए साफ संदेश दिया कि कार्य से समझौता नहीं होगा। सभी को अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह निभानी होगी। अगर किसी के कार्य में कोई गड़बड़ी मिली तो चाहे जो हो उस पर कार्यवाही तय है।
जोन 4 और जोन 7 में नगर आयुक्त द्वारा दौरे के दौरान सख्त आदेश दिये गये
- हनीमैन चैराहे से कठौता होते हुए चिनहट तिराहे तक मुख्य मार्ग पर सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। फ्लाई ओवर ब्रिज सर्विस लेन के बगल फुटपाथ पर मूर्तियाँ,फ्लावर पाॅट आदि की अस्थायी दुकानें लगी पायी गयी। जोनल अधिकारी जोन-4 इन्हें हटाये जाने के निर्देश दिए गए ।
- चन्दन हास्पिटल के सामने मुख्य मार्ग एवं सर्विस लेन के बीच स्थित फुटपाथ पर निष्प्रयोज्य पाॅलीथीन एवं दोना पत्तल आदि फेके जाने से गंदगी व्याप्त थी। तत्काल सफाई कराये जाने के निर्देश दिए गए।
- फैजाबाद मुख्य मार्ग इस्माईलगंज में स्थित जे0के0 मार्बल द्वारा फुटपाथ पर मार्बल आदि रखे हुए पाये गये तथा राहुल टिम्बर द्वारा लकड़ी आदि रखी गयी थी। जोनल अधिकारी को दुकानदारों को नोटिस निर्गत करते हुए इनसे जुर्माना आदि वसूल कर इनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही।
- पाॅलीटेक्निक चैराहे पर शाहिद काम्पलेक्स के सामने मुख्य मार्ग के किनारे स्थित नाला गंदा पाया गया। जोनल अधिकारी जोन-7 को तत्काल उक्त नाले की सफाई कराये जाने के निर्देश दिए गए ।
- शाहिद काम्पलेक्स के सामने दुकानदारों द्वारा लोहे के काउण्टर आदि रखे गये है तथा टट्टर आदि डालकर अस्थायी अतिक्रमण किया गया है। मौके पर उपस्थित जोनल अधिकारी जोन-7 को उक्त अतिक्रमण हटवाये जाने के निर्देश दिए गए।
- शाहिद काम्पलेक्स के बगल भवन संख्या-डी-83/ 1 इन्दिरानगर (कविता ग्लास) के सामने निष्प्रयोज्य काउण्टर तथा कूड़ा आदि पाया गया। भवन संख्या-डी-13/4 सेक्टर-7 इन्दिरानगर सिसौदिया भवन के सामने निष्प्रयोज्य वाहन खड़ा हुआ पाया गया तथा यहाँ पर फुटपाथ पर झोपड़ी बनी हुई पायी गयी। जोनल अधिकारी जोन-7 को तत्काल निष्प्रयोज्य वाहन/ काउण्टर हटवाये जाने के निर्देश।
- पाॅलीटेक्निक चैराहे से मुंशी पुलिया मुख्य मार्ग चलने पर किड्स प्वाइन्ट के सामने फुटपाथ पर टीनशेड डालकर कोठरी बनायी गयी है। जोनल-7 को इस सम्बन्ध में कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए।
- सी-406 चर्च रोड डी-ब्लाक इन्दिरा नगर के सामने सड़क फुटपाथ पर कूड़ा एकत्रित पाया गया। जोनल -7 को तत्काल कूड़ा हटवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
- इन्दिरा नगर बी-ब्लाक 1053 के सामने अस्थायी झोपड़ी आदि बनी हुई पायी गयी। जोनल -7 को तत्काल इसे हटवाये जाने के निर्देश दिए गए।
- बस्तौली कब्रिस्तान भूमि पर गंदगी, कूड़ा/ मलवा आदि एकत्रित पाया गया। क्षेत्राीय लोगों द्वारा उक्त भूमि पर सेन्ट फ्रान्सिस स्कूल के वाहनों को अवैध रूप से पार्क किया जा रहा है तथा लोगो द्वारा निप्रयोज्य वाहन भी रखे गये है। मौके पर उपस्थित जोनल अधिकारी जोन-7 को सम्बन्धित वाहन पर नोटिस चस्पा कर इनके विरूद्ध कार्यवाही किए जाने के साथ ही उक्त भूमि पर एकत्रित कूड़ा/ मलवा को उठवाकर सफाई कराये जाने के निर्देश दिए गए। शास्त्राी मार्केट मुख्य मार्ग पर स्थित गोयल जनरल स्टोर के सामने एक निष्प्रयोज्य वैन खड़ी हुई पायी गयी, जिसे दुकानदार द्वारा निजी सामान आदि रखने में उपयोग किया जा रहा है। जोनल अधिकारी जोन-7 को दुकानदार को नोटिस आदि निर्गत कर वाहन हटवाये जाने के निर्देश दिए गए। होम्योपैथिक क्लीनिक के सामने अवैध रूप से लोहे का फ्रेम लगाकर कम्फर्ट हेयरिंग का साईन बोर्ड लगाया गया है। जोनल अधिकारी जोन-7 को तत्काल इसे हटवाये जाने के निर्देश दिए गए।
- बी-ब्लाक समुद्दीपुर चैराहे के सामने सड़क फुटपाथ पर अस्थायी झोपड़ी बना ली गयी है। जोनल अधिकारी जोन-7 को तत्काल इसे हटवाये जाने के निर्देश दिए गए। इस मार्ग पर बड़ी संख्या में लोगों द्वारा भवन निर्माण कराये जा रहे है। इस सम्बन्ध में नगर अभियन्ता जोन-7 को निर्देशित किया गया कि वह निर्माणाधीन भवन पर व्यू-काटन से ढकते हुए भवन निर्मित कराये जाने के लिए सम्बन्धित भवन स्वामी को निर्देशित किया जाए।
- रिंग रोड स्थित भवन संख्या-20/42 इन्दिरानगर के सामने सर्विस लेन के किनारे स्थित नाले में सिल्ट पायी गयी। मुख्य अभियन्ता (आर0आर0) को तत्काल मशीन से उक्त नाले की सफाई कराये जाने के निर्देश दिए गए।
- स्मृति पार्क के सामने सड़क पटरी के दूसरी ओर निष्प्रयोज्य वाहन खड़ा हुआ पाया गया। जोनल -7 को तत्काल उक्त वाहन हटवाये जाने के निर्देश ।
- रिंग रोड खुर्रम नगर चैराहे से पहले दुकानदारों द्वारा सड़क पटरी पर अस्थायी अतिक्रमण कर फर्नीचर आदि की दुकानें संचालित की जा रही है। जोनल -7 को कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए।
- रिंग रोड पर सर्विस लेन के किनारे भारत मार्बल के बगल रिक्त भूमि पर कूड़ा एकत्रित पाया गया। जोनल-7 को तत्काल कूड़ा उठवाकर प्लाट की सफाई कराये जाने के निर्देश।
- रिंग रोड स्थित ब्लू स्कवायर के सामने स्थित नाले की सफाई का कार्य टी0एम0एक्स0-20 मशीन से आर0आर0 विभाग द्वारा कराया जा रहा है । मौके पर टी0एम0एक्स0-20 मशीन खड़ी हुई पायी गयी तथा नाले से निकाली गयी सिल्ट का उठान नहीं किया गया था। मुख्य अभियन्ता (आर0आर0) को सिल्ट उठवाये जाने के निर्देश दिए गए।
- हर्ष स्क्वायर के सामने गहरा नाला खुला हुआ पाया गया। मौके पर उपस्थित मुख्य अभियन्ता (सिविल) को इसे ढके जाने के लिए अपेक्षित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
- सर्विस लेन सेक्टर-14 विकास नगर स्थित गहरे खुले नाले में कूड़ा एवं गंदगी पायी गयी। मौके पर उपस्थित मुख्य अभियन्ता (आर0आर0) को नाले की सफाई कराये जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही मुख्य अभियन्ता (सिविल) को उक्त गहरे नाले को कवर किए जाने के सम्बन्ध में अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। 19- कुर्सी रोड स्थित भवन संख्या-11 आदिलनगर आदि क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।
- निरीक्षण के दौरान यहाँ बड़ी संख्या में रिक्त प्लाट पाये गये, जिसमें लोगों द्वारा कूड़ा आदि फेका जा रहा है। मौके पर उपस्थित जोनल -7 को खाली प्लाटों पर एकत्रित कूड़े को हटवाकर सफाई कराये जाने के निर्देश।