नगर आयुक्त ने स्वयं पानी के नमूनों की जांच करायी: नगर आयुक्त

Lucknow
  • नगर आयुक्त ने स्वयं पानी के नमूनों की जांच करायी: नगर आयुक्त

(www.arya-tv.com)लखनऊ में सीवेज टेस्टिंग में कोरोना की पुष्टि के बाद नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने स्वयं इस बाद की पुष्टि की है। कि जो भी सीवेज का पानी होता है। वह पूरी प्रक्रिया के बाद ही नदी में प्रवाहित किया जाता है। जिससे कि उसके दूषित होने की बात समाप्त हो जाती है। इसी क्रम में नगर आयुक्त ने जगह जगह पर टीम के साथ पानी के सैम्पल एकत्र कराये जिसको जांच के लिए लैब में भेज दिया गया। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि जो भी दूषित पानी होता है वह पूरी प्रक्रिया के बाद ही आगे की ओर छोड़ा जाता है। इसके साथ ही रसायनोें की मदद से पूरे पानी को संशोधित किया जाता है। इसके बाद ही छोड़ा जाता है। उन्होंने कहा कि तीनों जगहों कठौता, ऐशबाग, बालागंज में पूर्ण प्रक्रिया के बाद ही जल को किसी प्रकार से आगे की ओर छोड़ा जाता है। जिससे की किसी भी प्रकार के खतरे की कोई बात नहीं है। इसके साथ ही नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि जलसंस्थान द्वारा समय समय पर पानी की जांच करायी जाती है।

  • जरूरमंदों को भोजन की व्यवस्था करायी गयी: नगर आयुक्त

नगर आयुक्त द्वारा सारे 8 जोनोें में कम्युनिटी किचेन की स्थापना की गयी है। जिससे जरूरमंदों को भोजन की व्यवस्था करायी जा रही है। इसी क्रम में अमीनाबाद व आसपास के क्षेत्र,चारबाग रेलवे स्टेशन तथा आसपास,मेडिकल कॉलेज तथा आसपास के क्षेत्र,सुभाष मार्ग किराना मंडी,रकाबगंज, सब्जी मंडी तथा राम मंदिर के आसपास,विवेकानंद अस्पताल,देवकी अस्पताल, सीतापुर रोड,हाईवे अस्पताल, सीतापुर रोड,आईकाॅन अस्पताल, सीतापुर रोड,महात्मा गाँधी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चिनहट,चंदन अस्पताल, विजयंतखंड,घंटाघर के सामने, चौक,दुबग्गा चरक अस्पताल के सामने मलिन बस्ती,जल निगम रोड,एरा हॉस्पिटल के आस पास,विकास नगर पंचमुखी मंदिर के आसपास,कुकरैल बंधे के नीचे,खुर्रम नगर झुग्गी-झोपिड़यां में,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सुग्गामऊ,पावर हाउस इंदिरा नगर,शहनाई गेस्ट हाउस के सामने, इंदिरा नगर
,राजधानी कोविड अस्पताल, वंृदावन कालोनी आदि स्थानों पर भोजन की व्यवस्था करायी गयी।