नगर आयुक्त की अध्यक्षता में अभियंत्रण खंड की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से नालों की सफाई और आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत जल भराव की समस्या के निदान हेतु विस्तृत चर्चा की गई।
नगर आयुक्त द्वारा बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की व संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए:
1. नालों की सफाई: नालों की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया, जिससे जल निकासी प्रणाली को सुचारु रूप से कार्य करने में मदद मिल सके।
2. जल भराव की समस्या का निदान: जल भराव की समस्या के निदान के लिए विभिन्न समाधानों पर चर्चा की गई, जैसे कि नालों की क्षमता बढ़ाना, क्रॉसिंग की मरम्मत, जल निकासी प्रणाली में सुधार करना आदि।
3. आगामी वर्षा ऋतु की तैयारी: आगामी वर्षा ऋतु के लिए तैयारी करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्णय लिया गया, जैसे कि नालों की सफाई, जल जमाव की निकासी प्रणाली की जांच आदि।
4. वार रूम के द्वारा समस्त अभियंताओं की प्रातः लोकेशन सहित उपस्थिति लिए जाने के निर्देश: नगर आयुक्त महोदय ने वार रूम के माध्यम से सभी अभियंताओं की प्रातः लोकेशन सहित उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए।
5. सिल्ट उठान: नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर सिल्ट कहीं भी ना पड़ी रहे, सिल्ट उठान तत्काल हो।
नगर आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को इन निर्णयों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और नगर की जल निकासी प्रणाली को सुधारने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का आह्वान किया। बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन से नगर में जल भराव की समस्या का निदान होने और नागरिकों को वर्षा ऋतु में होने वाली समस्याओं से निजात मिलेगी। उक्त बैठक में नगर आयुक्त गौरव कुमार के साथ-साथ अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, मुख्य अभियंता सिविल महेश चंद वर्मा भी मौजूद रहे।