- गंदगी देख बिफरे नगर आयुक्त, सफाई निरीक्षक और सेनेटरी अधिकारी निलंबित
- सही से कार्य न करने के कारण सफाई एवं खाद्य निरीक्षक शोबरन सिंह सेवा से बर्खास्त
- जोन 8 और जोन 5 के जोनल अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस
(www.arya-tv.com)नगर निगम में बंद कमरे से काम करने वाले अधिकारियों को नगर आयुक्त की नोटिस का सामना करना पड़ सकता है। जोनों में स्वयं निकलकर निरक्षण करते हुए नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने कई कमियों को पकड़ा हैं। जिसमें मुख्य रूप से गंदगी शामिल है। इसी बात से नाराज होकर नगर आयुक्त ने साफ संदेश दिया है कि अगर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गंदगी मिलती है तो निलंबन तय है। जोन 8 व जोन 5 में अपोलो हॉस्पिटल के आसपास, फिनिक्स मॉल होते हुए मेट्रो स्टेशन तक तथा कानपुर रोड स्थित चंदन नगर से श्रृंगार नगर तक मार्ग के दोनों पटरियों का निरीक्षण किया गया किया गया,जिसमें नगर आयुक्त संतुष्ट नहीं मिले इसी को लेकर उस क्षेत्र के सफाई निरीक्षक सुमित मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने तथा जोनल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही सेनेटरी अधिकारी को निलंबित करने तथा जोनल 5 को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गयाा है। निरीक्षण में नगर आयुक्त के साथ अपर नगर आयुक्त अमित कुमार व श्रीमती अर्चना द्विवेदी शामिल रहीं।
- सही से कार्य न करने के कारण सफाई एवं खाद्य निरीक्षक शोबरन सिंह सेवा से बर्खास्त
नगर आयुक्त द्वारा रिवर बैंक कालोनी एवं इसके आस-पास क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रिवर बैंक कालोनी एवं रिवर बैंक कालोनी के अन्दर से बलरामपुर अस्पताल जाने वाले मार्ग पर कई स्थानों पर अत्यधिक मात्रा में कूड़ा एकत्र पाया गया तथा जगह-जगह घरों के सामने कूड़ा फेंका हुआ था। नवीउल्ला मार्ग पर के0के0 हास्पिटल के बगल स्थित रिक्त प्लाट पर काफी कूड़ा एकत्रित पाया गया। पार्क के बगल सड़क फुटपाथ पर नगर निगम का खराब वाहन विगत कई माह से खड़ा हुआ पाया गया। इसी कारण से सही से सफाई पर्यवेक्षण शोबरन सिंह सेवा से बर्खास्त किया गया। इसके साथ ही मेसर्स ईकोग्रीन पर 20 हजार का दण्ड लगाया गया।
- कूड़ा जलाने के लिए एफ.आई.आर.
जोन-1 अन्तर्गत महात्मा गांधी मार्ग स्थित पुराना एस0एस0पी कार्यालय के पास जनरैल वाली कोठी में स्थित पुरातत्व विभाग कार्यालय के कर्मी रामनरेश पुत्रा श्री पुददन द्वारा सड़क पर कार्यालय का कूड़ा एकत्रा कर जलाया जाता हुआ पाया गया। कूड़ा जलाये जाने के सम्बन्ध में सफाईकर्मी के विरूद्ध थाना वजीरगंज में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी।
- नवीन मण्डी स्थल पर कूड़ा एकत्र हाने पर जुर्माना
जोन 3 अन्तर्गत फैजुल्लागंज-द्वितीय वार्ड, अयोध्यादास-प्रथम एवं द्वितीय वार्ड, त्रिवेणी नगर वार्ड एवं कदम रसूल वार्ड में चलाये गये विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ट्रांसफर स्टेशन के बगल स्थित किसान मण्डी भवन की भूमि पर काफी मात्रा मे नवीन मण्डी स्थल से निकला हुआ कूड़ा/कचरा एकत्रित पाया गया। जिसके लिए जुर्माना लगाया गया।
