महानगर की साफ सफाई पर नगर आयुक्त नाराज

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com)  नगर आयुक्त अविनाश कुमार सिंह महानगर की साफ-सफाई संतोषजन न पाए जाने पर नाराज हैं। बुधवार को उन्होंने बैठक में अपनी नाराजगी का इजहार किया। यही नहीं, इन्दिरानगर, जाफरा बाजार व मेन रोड की सफाई की स्थिति खराब पाए जाने पर सुपरवाइजर श्रवण सोनकर से स्पष्टीकरण मांगा।

हिदायत दी कि कोई भी सुपरवाइजर, मेठ, वाहन चालक बिना जोनल अधिकारी के अनुमति लिए अवकाश पर नहीं जाएंगे। उन्होंने नगर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत साफ सफाई एवं संचारी रोग नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक में नगर आयुक्त ने कहा कि सभी सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि समय से वार्ड में निकलने, कुड़ा का निस्तारण समय से कराने या किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर जोनल अधिकारी के संज्ञान में लाया जाए। समस्त वाडों, मलीन बस्तियों, घनी आबादी, डेगू प्रभावित क्षेत्रों मे चुना, मैलाथियान, एन्टीलार्वा का छिडकाव कराने के साथ शाम में किंगफाग सैल्युशन की फागिंग कराएं। उन्होंने चेताया कि प्रमुख सचिव का गोरखपुर दौरा होना है, इसलिए महानगर के प्रत्येक वार्डो में मेन रोड पर सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर समस्त जोनल अधिकारी व सफाई निरीक्षक कराएं। वायु गुणवत्ता भी पर्याप्त ध्यान रखा जाए।