आगरा प्रशासन ने होर्डिंग्स हटवाए:निकाय चुनाव की आचार संहिता में प्रचार पर है रोक

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) नगर निकाय चुनाव को लेकर नगर निगम प्रशासन आदर्श आचार संहिता का पालन कराने में जुट गया है। चुनावी माहौल बनाने के लिए सड़क किनारे और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए होर्डिंग्स और बैनर जब्त किए जा रहे हैं।आदर्श आचार संहिता का दृष्टिगत नगर निगम की टीमें सड़कों पर आईं हैं। भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेताओं तथा संभावित उम्मीदवारों के बैनर, पोस्टर जब्त किए जा रहे हैं। सोमवार को 141 स्थानों से छोटे फ्लैक्स, बोर्ड और बैनर हटवाए गए। 15 स्थानों पर सत्ता दल के नेताओं एवं अन्य लोगों के होर्डिंग्स जब्त किए गए। आज भी पूरे दिन यह अभियान चलेगा।

विधायक और मंत्रियों के बैनर उतारे
नगर निगम प्रवर्तन दल ने पचकुइयां, रकाबगंज में डॉ. आम्बेडकर जयंती को लेकर लगे राजनीतिक लोगों के होर्डिंग्स हटाकर जब्त कर लिए। वहीं धाकरान चौराहे पर लगे भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री रामप्रताप चौहान और ब्रजक्षेत्र अध्यक्ष दुर्गविजय सिंह के होर्डिंग्स हटा दिए गए। हरीपर्वत, प्रोफेसर कॉलोनी, सिविल लाइन क्षेत्र में सड़क किनारे लगे भाजपा के मंत्रियों तथा विधायकों होर्डिंग्स भी हटाए गए।हरीपर्वत जोन में फ्लैक्स बोर्ड हटाए
छत्ता जोन में आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करने वाले प्रचार-प्रसार से संबंधित करीब 20 बैनर और फ्लैक्स बोर्ड उतरवाए। ताजगंज जोन में 8 बड़े बैनर उतरवाए गए। वहीं लोहामंडी जोन में 52 होर्डिंग्स, बैनर और पोस्टर हटवाए गए। हरीपर्वत में 12 बड़े बैनर तथा छोटे फ्लैक्स बोर्ड हटवाए गए। एमजी रोड, प्रतापपुरा, पचकुइयां, आवास विकास कॉलोनी, मदिया कटरा, सिकंदरा, बोदला रोड, अवधपुरी, रामनगर और शंकरगढ़ की पुलिया से लेकर प्रथ्वीनाथ फाटक तक नगर निगम ने अभियान चलाकर अवैध विज्ञापन भी हटवाए।