(www.Arya Tv .Com)महाराष्ट्र के मुंबई में कई झुग्गियों में आग लगने की खबर है. जानकारी के मुताबिक मुंबई के मीरा भायंदर के आजाद नगर में आग लगने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि झोपड़पट्टी के इलाके में आग लगी है. आजाद नगर इलाके की कई झुग्गियां जल गई हैं. मीरा रोड शहर में धुआं के बड़े-बड़े गुबार उठ रहे हैं. दमकल विभाग की करीब सात गाड़ियां अभी मौके पर मौजूद हैं. दमकल विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं.
इससे पहले सोमवार (26 फरवरी) शाम को बीएमसी के पाइस वॉटर पंपिंग स्टेशन में आग लग गई थी, जिससे मुंबई के कई हिस्सों में पानी की आपूर्ति पर गहरा प्रभाव पड़ा था. एक अधिकारी के मुताबिक आग की इस घटना के बाद पूर्वी उपनगरों में पानी की आपूर्ति के साथ-साथ शहर में गोलानजी, फॉस्बेरी, रावली और भंडारवाड़ा जलाशयों से पानी की आपूर्ति को प्रभावित किया. करीब 24 घंटे तक इन इलाकों में पानी सप्लाई प्रभावित रही.