ह्यूमन चैन बनाकर मलबा हटा रहे हैं लोग, एक बच्चे को किया गया रेस्क्यू

# ##

मुंबई। एक बच्चे को रेस्क्यू किया गया है। बिल्डिंग जहां गिरी है वहां मशीनें नहीं पहुंच सकती इसलिए लोगोंं ने कतार बना ली है।

मलबे को हटाने के लिए एनडीआरएफ की दो टीमें पहुंची हैं जो लोग जीवित हैं। उन्हें एनडीआरएफ की टीम आधुनिक उपकरणों से खोजने का काम कर रही है।

एक मंजिल में 5 फ्लैट होते हैं। इस हिसाब से

बारिश आते ही मुंबई में अलग अलग मामले आते रहते हैं हालही मेें दिव्यांश नाम का एक लड़का बह गया था।

इस बिल्डिंग पर नोटिस लगा हुआ था। फिर भी इसे अभी तक खाली नहीं कराया गया था। बताया जा रहा है कि बरसात से पहले हर बार नोटिस लगाई जाती है। लेकिन लोगों के लिए समस्या हो जाती है कि वह अब जाएं कहां इसलिए लोग वहीं रहते हैं।
इस बार फिर बारिस से 15 — 20 दिन पहले पुरानी बिल्डिंग्स पर नोटिस लगाई गई थीं।