आगरा में बैंक लूट कर चुनौती देने वाला बदमाश मुकेश ठाकुर हुआ फरार, दो राज्यों की पुलिस फेल

Agra Zone

आगरा (www.arya-tv.com) इरादतनगर में केनरा बैंक लूटने वाला मुकेश ठाकुर बेहद शातिर है। खुले चेहरे से वारदात कर पुलिस को चुनौती देने वाला बदमाश दो राज्यों की पुलिस का सिरसर्द बना है। दोनों राज्यों की पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लगातार दबिश दे रही हैं। मुकेश ठाकुर और उसके खास गुर्गों तक पहुंचने में पुलिस फेल साबित हाे रही है। एसएसपी ने फरार बदमाश और उसके दो साथियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है।

इरादत नगर के डूंडीपुरा खेड़िया स्थित केनरा बैंक में सोमवार को बदमाशों ने फायरिंग कर 6.77 लाख रुपये लूट लिए थे। सीसीटीवी फुटेज से बैंक लूट में शामिल बदमाशों की पहचान हो गई। धौलपुर के बसेड़ी निवासी मुकेश ठाकुर और उसके गैंग के मोनी और अजीत ने वारदात की थी। इसी गैंग ने शनिवार को छत्ता के काला महल में रामचंद्र कुकरेजा को गोली मारी थी। नवंबर 2020 में ये बदमाश जगनेर में पेट्रोल पंप से लूटपाट कर चुके हैं।

इस गैंग ने राजस्थान में भी कई घटनाएं की हैं। इसलिए आगरा पुलिस के साथ-साथ धौलपुर पुलिस भी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। मगर, अभी तक मुकेश ठाकुर और उसके खास गुर्गे अजीत और मोनी पकड़ में नहीं आए हैं। एसएसपी बबलू कुमार ने तीनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस की टीम बदमाशों तलाश में अब बीहड़ में डेरा जमाए हैं। गैंग के चार सदस्य धौलपुर पुलिस ने भेजे जेल धौलपुर पुलिस ने मुकेश ठाकुर गैंग के रवि कुशवाह, हरीकिशन उर्फ जगरिया, अनिल और रविंद्र ठाकुर को शुक्रवार को जेल भेजा है। ये बदमाश धौलपुर जनपद में कई घटनाएं कर चुके हैं।