(www.arya-tv.com) पीपुल लैब्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 4था ‘‘इंडस्ट्री एकेडेमिया काॅन्फ्रेंस’’ होटल प्राइड प्लाजा, एयरोसिटी-दिल्ली में आयोजित किया गया। कान्फ्रेंस का थीम था – ‘‘आर्किटेक्टिंग फ्यूचर टैलेंट’’, जिसमें इंडस्ट्री और शिक्षा जगत के 200 से अधिक लीडर्स ने हिस्सा लिया और उन्होंने कार्य-स्थल के भविष्य के बारे में विचार-विमर्श किया।
काॅन्फ्रेंस के प्रमुख आकर्षणों में से एक था – आईएसी अवार्ड्स समारोह, जिसमें शिक्षा जगत और काॅर्पोरेट वल्र्ड के लीडर्स व कंपनियों को अत्याधुनिक रूप प्रदान करने में उनके असाधारण योगदानों हेतु सम्मानित किया गया।
श्री पी के सिंह, निदेशक (काॅमर्शियल), पीएफसी को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए काॅर्पोरेट श्रेणी में पद्मश्री डाॅ. प्रीतम सिंह (पूर्व-निदेशक, आईआईएम लखनऊ/एमडीआई/आईएमआई) और श्री एस वाई सिद्दिकी (चीफ मेंटर, मारुति सुजुकि) द्वारा ‘‘चेंज मेस्ट्रो एंड इंस्टीट्यूशन बिल्डर आॅफ द ईयर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया।