लखनऊ। गोरखपुर के सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो 17 जुलाई को गोरखपुर में मनाएं गए उनके बर्थडे सेलीब्रेशनल का बताया जा रहा है। वीडियो में सांसद रवि किशन के साथ कुछ पुलिसकर्मी और कई नेता दिख रहे हैं। रवि किशनएक पुलिस अधिकारी से यह कह रहे हैं कि चुनाव जिताने में आपने बहुत मदद की है।
लोकसभा चुनाव जिताने में मदद करने वाले ‘पांडे जी’ नाम के एक पुलिस अफसर को वह केक खिला रहे हैं। 1 मिनट कुछ सेकंड के इस वीडियो में रवि किशन ने ‘पांडे जी’ नाम के एक पुलिस अफसर से कहा ‘आओ पांडे जी आओ, चुनाव जिताने में आपने हमारी बहुत मदद की। गाड़ी दौड़ाए आपने जो किया वो सबके बस का नहीं।’ इस मौके पर एसपी ट्रैफिक आदित्य वर्मा भी वर्दी में नजर आए। जिनसे रवि किशन ने शहर के ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में पूछा।