लखनऊ। लखनऊ की मोहनलालगंज लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कौशल किशोर ने ग्रामीणों द्वारा गोसाईगंज-मोहनलालगंज मार्ग के मध्य बेली फार्म और मंगहुआ के मार्ग पर बन रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का कार्य करा रहे ठेकेदार द्वारा मार्ग पर डस्ट एवं गिट्टी डालकर मार्ग को अवरुद्ध करने से आने जाने वाले सभी ग्रामीणों एवं राहगीरों सहित अन्य सभी को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके सम्बंध में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र द्वारा अवगत कराया कि सभी को मार्ग अवरुद्ध होने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सांसद कौशल किशोर ने उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज को जनहित की शिकायत पर गोसाईं गंज-मोहनलालगंज के मध्य उपरोक्त मार्ग पर अवरुद्ध मार्ग को आवश्यक कार्यवाही कर खुलवाने के लिए पत्र लिखा।
