सरोजनी नगर ।बंथरा कस्बे में शनिवार को मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर ने शनिवार को गरोबो को लंच पैकेट वितरित किया । इस दौरान क्षेत्र के लोगों में व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित सिंह चौहान ,रेशब खान ,कवि प्रभाकर शुक्ला ,अख्तर अली ,मोहम्मद यासीन ,इनायत अली ,सहित कई लोगो ने सांसद किशोर के समक्ष गरीबों को पूड़ी ,सब्जी के साथ ही भोजन वितरण कराया गया ।
इस अवसर पर बंथरा थाना प्रभारी रमेश सिंह रावत ,किसान मंच ने प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ,समाजसेवी रामेंद्र सिंह चौहान ,नागेन्द्र सिंह व राजेन्द्र सिंह चौहान आदि तमाम लोगो ने भी अपना योगदान दिया । यहां करीब तीन सौ लंच के पॉकेट वितरित किए गए । इस मौके पर संसद कौशल किशोर ने लोगो को लॉक डाउन में सहयोग करने की अपील के साथ ही उन्हें कोरोना की बीमारी को लेकर सावधानी बरतने के लिए भी कहा ।
वहीं भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह चौहान व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित सिंह चौहान ,गुलाब सिंह ,किसान ने नेता देवेंद्र तिवारी ने भी लोगों से लॉक डाउन का पूर्ण पालन करने और शासन प्रशासन के काम में सहयोग करने की अपील की । यही नहीं युवा नेता रेशाब खान व कवि प्रभाकर शुक्ला ने बताया कि गरीबों को भोजन कराने का काम उनकी टीम लगातार करती रहेगी । जहां भी पता चलेगा की कोई परिवार भूखा है तो उसके घर तक भोजन पहुंचने की ब्यावस्था की जाएगी ।