- पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव गांव पहुंचने पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुआ अन्तिम संस्कार
- सीएम ने दी दो-दो लाख की आर्थिक सहायता
लखनऊ।(राहुल तिवारी) निगोहा के मस्तीपुर गांव में सोमवार को अनियंत्रित कार की टक्कर से मृतक सगे भाई-बहन के घर मंगलवार को भाजपा सासंद कौशल किशोर पहुंचे। सांसद ने परिजनों को ढाढस बधाने के साथ हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।
मगंलवार को मृतक भाई-बहनों के शव गांव पहुंचने पर भारी पुलिस बल की मौजू्दगी में परिजनों ने अतिंम सस्कार किया। मुख्यमंत्री ने हादसे में मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की है। निगोहां के मस्तीपुर गांव के सुखराम का बेटा कुलदीप अपनी बड़ी बहन रीना अपनी ममेरी बहन आंचल व भतीजी आरूषी के साथ हाइवे के किनारे अपने पिता की गुमटी में बैठकर मौसी के घर जाने के लिये वाहन का इन्तजार कर रहे थे।
तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित कार आवारा जानवर को बचाने के चक्कर में नाले पर चढ़ गयी और चारों को रौंदते हुये एक झोपड़ी में जा घुसी थी,जिसमें कुलदीप व रीना की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये थे, ग्रामीणों ने हाइवे जामकर दो घंटे तक बवाल किया था, दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को गांव आने पर बवाल की आंशका के चलते भारी पुलिस बल तैनात रहा। दोनों के शव गांव पहुंचने पर पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने अन्तिम संस्कार किया, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। वहीं बीते सोमवार को बवाल करने वाले दो दर्जन उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।