‘मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई….’ रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास

# ## Game

(www.arya-tv.com) पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की महिला रेसलर एथलीट विनेश फोगाट ने महिलाओं की 50 किलोग्राम कुश्ती इवेंट के गोल्ड मेडल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली थी, जिसका आयोजन 7 अगस्त को होना था. लेकिन उससे पहले ही उन्हें 100 ग्राम वजन तय सीमा से अधिक होने के कारण मैच अधिकारियों ने उन्हें अयोग्य करार दे दिया था। इस डिसक्वालिफिकेशन से विनेश फोगाट पूरी तरह टूट गईं और 8 अगस्त की सुबह 5:17 बजे उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अपने संन्यास का ऐलान कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी.

‘माँ कुश्ती मेरे से जीत गई’

8 अगस्ती की सुबह 5:17 बजे विनेश फोगाट के सोशल मीडिया पलेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने संन्यास का ऐलान करने के साथ लिखा कि माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। मैं आपकी सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी। इस पोस्ट से ऐसा लगा जैसे कि डिसक्वालिफिकेशन की वजह से विनेश फोगाट पूरी तरह से टूट गई हैं

उनके संन्यास पर पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने ट्वीट कर इस संन्यास की घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

‘तुम हारी नहीं हो, तुम्हें हराया गया ​​है…’ -बजरंग पुनिया

8 अगस्त की सुबह जब कोई भी उठकर सोशल मीडिया या टीवी पर खबरें देखा तो एक चौंकाने वाली खबर चल रही थी. जिसमें बताया गया कि विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास ले लिया है. इस पर टोक्यो ओलंपिक 2020 के कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने विनेश फोगाट के संन्यास पर एक पोस्ट शेयर कर अपने विचार सामने रखे. बजरंग पुनिया ने लिखा- ‘विनेश आप हारी नहीं आपको हराया गया है, हमारे लिए आप सदैव विजेता रहेंगी.’

साक्षी मलिक ने भी दी प्रतिक्रिया

विनेश फोगाट के रिटायरमेंट पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे हर कोई अपनी भावनाएं शेयर करना चाहता है. देश का हर नागरिक विनेश फोगाट के रिटायरमेंट पर उनके साथ खड़ा नजर आ रहा है. इस बीच रियो ओलंपिक 2016 की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने भी एक्स पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी. साक्षी मलिक ने लिखा- ‘विनेश तुम नहीं हारी हर वो बेटी हारी है जिनके लिए तुम लड़ी और जीती.’