मध्य प्रदेश के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा अपडेट मिला है. मेघालय से गायब हुई राजा की पत्नी सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया है. अब सोनम की मां संगीता का बयान सामने आया है. संगीता ने कहा कि हम शुक्रगुजार हैं कि सोनम मिल गई है, लेकिन दर्द अभी भी बाकी है. सोनम और राजा शादी के बाद हनीमून के लिए घूमने निकले थे. वे गुवाहाटी से शिलांग पहुंचे और यहां राजा की हत्या कर दी गई.
सोनम की मां संगीता ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, “बेटी मिल गई है, राहत जरूर मिल गई है. लेकिन, दर्द अभी भी बना हुआ है. लड़का चला गया. अब हम जानना चाहते हैं कि राजा की हत्या के पीछे कौन था? क्या गलत है और क्या सही है. इस पूरे मामले की जांच होने के बाद ही पता चलेगा कि हत्यारा कौन है? अब पूरे मामले की जांच होगी, हमें सब कुछ का सामना करना होगा. दुख तो बहुत है, लेकिन क्या कर सकते हैं.”
लापता सोनम गाजीपुर में मिली
सोनम रघुवंशी लापता थी, जिसकी तलाश चल रही थी. आखिरकार उसने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया. सोनम को प्रारंभिक उपचार के लिए सदर हॉस्पिटल भेजा गया. इसके बाद उसे वन स्टॉप सेंटर में रखवाया गया है.
परिवार से टूटा संपर्क तो शुरू हुआ तलाशी अभियान
इंदौर के राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी. वे दोनों 20 मई को हनीमून के लिए असम में मां कामाख्या के दर्शन करने के बाद 23 मई को मेघालय के शिलांग रवाना हुआ. शुरुआत में परिवार की दोनों से बात होती रही, फिर संपर्क टूट गया. 24 मई से ही दोनों के मोबाइल बंद हो गए तो परिवार वालों को चिंता हुई. कई कोशिशों के बाद जब कोई संपर्क नहीं हो सका तो सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलांग पहुंचे. यहां दोनों के लापता होने पर एनडीआरएफ और पुलिस ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया, जिसके आठ दिन बाद राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई में मिला.