बेटा न होने पर मार दिया पत्नी को, दहेज की करते थे मांग

Agra Zone UP

(www.arya-tv.com) अलीगढ़। सरकार भले ही ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान पर जोर देने के साथ बड़े पैमाने पर जनजागरण अभियान चला रही है, मगर समाज में अभी भी बेटे-बेटियों को लेकर भेदभावपूर्ण रूढि़वादी सोच नहीं थमी है। सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव देवर पनाखर में बेटा पैदा न होने पर दो बेटियों की मां की हत्या कर ससुराली फरार हो गए। महिला के भाई ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कासगंज जिले के गांव हरनामपुर निवासी हरेंद्र सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उन्होंने अपनी बहन चंद्रवती देवी उर्फ भूरी का विवाह आठ वर्ष गांव देवर पनाखर निवासी दिनेश कुमार के साथ किया था।

चंद्रवती ने दो पुत्रियों अंजली (4) व अंशिका (2 वर्ष) को जन्म दिया। बेटा न होने पर ससुरालीजन उसका शारीरिक एवं मानसिक उत्पीडऩ करने लगे और दहेज में रुपयों की मांग करने लगे।

पुत्र न होने पर दूसरी शादी करने और उसे जान से मारने की धमकी पति देता था। बुधवार की शाम चंद्रवती ने जान से मारने की धमकी की जानकारी अपने भाई को फोन पर दी, मगर उन्होंने बहन को समझाकर टाल दिया। बहन की बात सच हो गई।