माता का बहुमूल्य प्यार मिलता है मातृभाषा से — विश्व प्रकाश

# ## UP

राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन में देशभर के सिंधी भाषा अध्ययन केन्द्रों पर “सिंधी भाषा सीखो” पाठ्यक्रम पूर्ण होने के बाद आयोजित परीक्षाएं सकुशल संपन्न हो गई है।

परिषद के बोर्ड मेंबर अयोध्या निवासी विश्व प्रकाश रूपन को इसके निरीक्षण हेतु जयपुर राजस्थान के आदर्श विद्या मंदिर केंद्र पर निरीक्षण व शुचिता व गरिमापूर्ण तरीके से परीक्षाएं सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

श्री रुपन ने बताया कि इसी क्रम में प्रो वासुदेव देवनानी जी को अजमेर, मनीष देवनानी को अयोध्या, अशोक मूलचंदानी को ब्यावर, भगतराम छाबड़ा को कोल्हापुर,डा कन्हैयालाल खटवानी को रायपुर,डा वंदना खुशालानी को अमरावती,सीए तुलसीराम टेकवानी को अहमदाबाद,राम जवाहरानी को उल्लाह नगर केंद्र सहित अन्य विद्वानों को भी परीक्षाओं के सकुशल संपन्न कराने में लगाया गया था।

सिंधी भाषा प्रसार, संरक्षण, संवर्धन,व लोक संस्कृति की अभिवृद्धि के लिए चलाए जा रहे इस अभियान में देश की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं ने भी परिषद का भरपूर सहयोग दिया।

श्री रुपन ने जयपुर आदर्श विद्या मंदिर परीक्षा केंद्र के निरीक्षण के अवसर पर सभी प्रतिभागियों मातृभाषा से प्रेम करने व अपनी भाषा व संस्कृति को सीखने पढ़ने और आगे बढ़ कर इस रोजगार परक भाषा के साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण में आगे आकर सहभागी बनने में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया।