यूपी के इन 7 जिलों में 2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिलेगा योगी सरकार की इस योजना का लाभ, प्लान तैयार

# ## UP

उत्तर प्रदेश सरकार खेती और पर्यटन के जरिए पूर्वांचल को आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. विश्व बैंक की मदद से शुरू हुई यूपी एग्रीज योजना से किसानों को आधुनिक तकनीक और संसाधन मिलेंगे, जिससे खेती अधिक लाभदायक बनेगी. वहीं, काशी-प्रयागराज धर्म क्षेत्र को विकसित कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा. इससे धार्मिक स्थलों को नई पहचान मिलेगी और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.

क्या है काशी-प्रयागराज धर्म क्षेत्र?
सरकार नीति आयोग के सुझाव पर काशी-प्रयागराज धर्म क्षेत्र को विकसित कर रही है. इस योजना में काशी, प्रयागराज, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मीरजापुर और भदोही जिलों को शामिल किया गया है. यह क्षेत्र 22,393 वर्ग किलोमीटर में फैला होगा और करीब 2.5 करोड़ लोगों को सीधे लाभ मिलेगा.

सरकार यहां के धार्मिक स्थलों को विश्व स्तरीय सुविधाओं से जोड़ने के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र और नॉलेज पार्क विकसित करने पर काम कर रही है. वाराणसी और विंध्य क्षेत्र को राज्य राजधानी क्षेत्र (SCR) की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, जिससे यहां व्यापार और पर्यटन को नई ऊंचाइयां मिलेंगी.

पर्यटन और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई प्रोजेक्ट चला रही है. इसमें काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के बाद अब अन्य धार्मिक स्थलों को भी विकसित किया जा रहा है. विंध्य क्षेत्र में नए पर्यटन केंद्र बनाए जाएंगे, जिससे पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और स्थानीय व्यापार को फायदा मिलेगा. सरकारी योजनाओं से स्थानीय शिल्पकारों और दस्तकारों को भी समर्थन मिलेगा, जिससे उनके रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

क्या होगा फायदा?
किसानों को आधुनिक खेती के संसाधन मिलेंगे. धार्मिक पर्यटन से स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. कनेक्टिविटी बेहतर होने से व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेंगी. युवाओं को नए रोजगार के अवसर मिलेंगे. योगी सरकार की यह योजना पूर्वांचल को आर्थिक और सामाजिक रूप से समृद्ध बनाने में अहम भूमिका निभाएगी.