(www.arya-tv.com) सरकार के आदेश के बाद जिले में गैर मान्यता प्राप्त संचालित मदरसों को लेकर चल रहे सर्वे का काम फिलहाल अंतिम दौर में है। अब तक की आई रिपोर्ट में 130 से अधिक मदरसे गैर मान्यता प्राप्त तरीके से संचालित पाए गए हैं।
इसकी रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। पिछले माह योगी सरकार ने जिलों में संचालित गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे को लेकर आदेश जारी किया था। सरकार के आदेश के बाद जिले में डीएम के निर्देश पर टीमें गठित कर दी गई थीं। तहसीलवार गठित टीमें मदरसों का 12 बिंदुओं पर सर्वे कर रही हैं।
25 अक्टूबर तक शासन को भेजनी है रिपोर्ट
मदरसों के खिलाफ चल रही जांच रिपोर्ट को अल्पसंख्यक विभाग 25 अक्टूबर तक शासन को भेजेगा। फिलहाल सभी तहसीलों में मदरसों का सर्वे लगभगत अंतिम चरण में है।
अफसरों की माने तो अभी तक हुए सर्वे में जिला मुख्यालय पर भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर 130 से अधिक मदरसे ऐसे पाए गए हैं, जो बिना मान्यता के संचालित हो रहे थे।
इसमें सदर, आंवला, नवाबगंज, मीरगंज, बहेड़ी, फरीदपुर की तहसीलों से आए आंकड़े शामिल हैं। जिले की सभी 144 न्याय पंचायतों में सर्वे का यह काम लगभग अंतिम चरण मे है।
12 बिंदुओं पर चल रही है जांच
अल्पसंख्यक विभाग के अफसरों की माने तो गैर मान्यता प्राप्त संचालित मदरसों के सर्वे के लिए गठित टीमों ने 12 बिंदुओं पर जांच की है।
इसमें मदरसों का नाम, संचालित करने वाली संस्था, स्थिति का संपूर्ण विवरण ( निजी या किराए का भवन ), स्थापना का वर्ष, पढ़ रहे छात्र छात्राओं की कुल संख्या कुल शिक्षकों की संख्या, लागू पाठ्यक्रम, भवन छात्र-छात्राओं के लिए उपयुक्त है या नहीं, आय का श्रोत क्या है।
क्या किसी गैर सरकारी संस्था या समूह से मदरसे की संबद्धता है, क्या इन मदरसों में पढ़ रहे छात्र छात्राएं किसी और शिक्षण संस्थान स्कूल में नामांकित हैं आदि बिंदुओं पर टीमें सर्वे कर रही हैं
अंतिम जांच तक बढ़ सकती है संख्या
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डीके कटियार ने बताया कि सर्वे में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जो संख्या आई है वह अभी फाइनल नहीं है। तहसीलों से इस संबंध में फाइनल रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है।
इससे गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं सदर तहसील में ऐसे मदरसों की संख्या अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सभी तहसीलों में सर्वे का काम लगभग अंतिम चरण मे है, लेकिन अभी फाइनल रिपोर्ट नहीं आई है। जल्द आने की उम्मीद है । अब तक भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार 130 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं।