पूजा पाल के निष्कासन के बीच यूपी सपा चीफ का बयान- उत्पीड़न का शिकार था अतीक अहमद

# ## UP

यूपी में इन दिनों समाजवादी पार्टी अपनी ही पार्टी की विधायक पूजा पाल को बाहर करने की वजह से चर्चा में बनी हुई है. इस बीच इस मामले पर पक्ष और विपक्ष की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. बता दें पूजा पाल ने पार्टी पर कई आरोप लगाए हैं. वही इस बीच सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने बातचीत मे कहा है कि सपा अतीक अहमद ही नहीं बल्कि देश के हर वर्ग के लोगों, पीड़ितों, शोषितों और वंचितों के साथ खड़ी है. वहीं उन्होंने कहा है कि सपा ने ही पूजा पाल को पार्टी में जगह और बराबर का सम्मान दिया है.

अतीक अहमद पर क्या बोले सपा प्रदेश अध्यक्ष?

अतीक अहमद को लेकर किए गए सवाल पर जवाब को घुमाते हुए सपा नेता ने कहा कि अतीक अहमद ही नहीं पार्टी बल्कि समाजवादी पार्टी देश के पीड़ितों के साथ खड़ी है, मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से यह पूछना चाहूंगा कि विधायक पूजा पाल जहां से विधायक हैं वहीं पर 8 साल की पाल समाज की बेटी के साथ रेप होता है .

वहीं उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा रेप करने वाले लोग जेल से बाहर हैं और जिसका रेप हो रहा है उसका पिता जेल में आज भी है वह हमारी बेटी है उसके साथ इंसाफ क्यों नहीं मिला सवाल यहां किसी व्यक्ति विशेष का नहीं है जिसके साथ शोषण और अत्याचार होगा, समाजवादी पार्टी उसके साथ खड़ी होगी.

पूजा पाल पर क्या बोले सपा प्रदेश अध्यक्ष?

वहीं उन्होंने कहा है कि पूजा पाल के साथ अन्याय और अत्याचार हुआ उन्हें कोई जगह नहीं मिल रही थी तब समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनको सिर्फ जगह ही नहीं दी बल्कि बहुत बड़ा सम्मान भी दिया.

उन्होंने आगे कहा मैं यह मान रहा हूं देश में जो लोग भी हैं ऐसे उन्मादी हैं जो संविधान के विपरीत हैं जो संविधान का पालन करने वाले लोग नहीं है लोकतंत्र के साथ नहीं है इस देश की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ उनका नारा झूठा है.

आज पूरी तरह से पूरे प्रदेश में बलात्कार की घटनाएं किस प्रकार से बड़ी हैं बलात्कार जबर्दस्त करने वाले लोग जेल के बाहर हैं सड़कों पर घूम रहे हैं गुंडो की तरह घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार जेल में क्यों है सरकार को इस बात का जवाब देना चाहिए.