लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी से लौटने की तैयारी में मानसून

# ## Environment

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। बरेली, लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी से धीरे-धीरे मानसून वापसी की तैयारी कर रहा है। हालांकि इस बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं लखनऊ में आज यानी शनिवार को बूंदाबादी हो सकती है, लेकिन इससे गर्मी झेल रहे लोगों को राहत मिलने की संभावना कम है।

बीते कई दिनों से शहर में मौसम साफ है, जिसकी वजह से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। एकीकृत प्रादेशिक मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात या फिर शनिवार को राजधानी में बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में मानसून वापसी कर सकता है। बरेली से 29 सितंबर, मैनपुरी से 30 सितंबर, लखनऊ व कानपुर से 3 अक्टूबर, प्रयागराज और वाराणसी से 4 अक्टूबर को मानसून वापस जा सकता है। यह मानसून वापसी की औसत सामान्य तिथि है।