‘रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की तो लंका जल गई’, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले किरेन रिजिजू का विपक्ष को मैसेज

# ## National

संसद में  ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार (28 जुलाई, 2025) को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई का जिक्र करने के लिए हिंदू पवित्र ग्रंथ रामायण का हवाला दिया.

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सोमवार (28 जुलाई 2025) को एक पोस्ट में कहा कि जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की तो लंका जल गई. जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा पार की तो आतंकवादी शिविरों को आग का सामना करना पड़ा.

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष को आगाह करते हुए कहा कि वो भारत की संसद में पाकिस्तान की भाषा ना बोलें, जिससे सेना का मनोबल गिरे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से यह कहना चाहेंगे कि संसद में देश विरोधी बात न करें. वो कोई भी ऐसी बात ना कहें, जिससे भारतीय सेना को ठेस पहुंचे. ऑपरेशन सिंदूर भारत के बदलते हुए चेहरे का प्रतीक है.

कैलाश खेर का एक गाना भी किया पोस्ट

इसके साथ ही उन्होंने कैलाश खेर का एक गाना भी पोस्ट किया, जिसके बोल हैं कि यह ऑपरेशन भारत के “आन, बान, स्वाभिमान” के लिए था. एक मिनट की इस क्लिप की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिंदी में कही गई एक पंक्ति से होती है, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को “देश की हर मां, बहन और बेटी” को समर्पित किया है.

सोमवार को लोकसभा में विशेष बहस के लिए सोलह घंटे निर्धारित किए गए हैं. वहीं मंगलवार 29 जुलाई को राज्यसभा में भी इतनी ही अवधि तक बहस होगी. विपक्ष लगातार ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बहस की मांग कर रहा था, यहां तक कि संसद का एक विशेष सत्र भी बुलाना चाहता था.

ऑपरेशन सिंदूर (22 अप्रैल, 2025) को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जवाब था, जिसमें 26 लोगों खासकर टूरिस्टों की जान चली गई. भारतीय सेना ने कड़ा जवाब देते हुए पाकिस्तान के अंदर घुसकर कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था.