मथुरा से आई मंकी कैचर टीम, 3 महीने वाराणसी रहकर पकड़ेगी बंदर, टोल फ्री नंबर जारी

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  यूपी के वाराणसी में बंदरों के आतंक को रोकने के लिए अब वाराणसी नगर निगम ने योजना पर काम शुरू कर दिया है. नगर निगम की टीम शहर के 3 हजार बंदरो को पकड़ने के लिए मथुरा से स्पेशल मंकी कैचर टीम को बुलाया है. तीन महीने तक यह टीम काशी में रहकर बंदरों को पकड़ेगी. इसके अंतर्गत वाराणसी शहर के बीच मंकी कैचर टीम ने बंदरों को पकड़ने का यह अभियान शुरू कर दिया है.

अब तक अलग-अलग इलाकों से करीब 100 बंदरों को पकड़कर टीम ने उन्हें नौगढ़ के जंगलों में छोड़ा है. जल्द ही शहर के अन्य जगहों से और बंदर पकड़े जाएंगे. नगर निगम ने इसके लिए बाकायदा टोल फ्री नम्बर भी जारी किया है. अगले 3 महीने तक लगातार वाराणसी नगर निगम की टीम शहर में इसके लिए अभियान चलाएगी. इस समय बंदरों के उत्पात की सबसे ज्यादा शिकायतें वाराणसी शहर के प्रमुख स्थानों से हैं, रामनगर, कबीर नगर, साकेत नगर, संकट मोचन, दुर्गाकुंड, सिगरा, चौक, शिवपुर,बेनीपुर सहित कई इलाकों में बंदरों के उत्पात की समस्या सबसे ज्यादा है और इन जगहों से ही शिकायतें ज्यादा आ रही है. इसके अलावा भी जिन जगहों से शिकायत मिल रही है टीम बंदरों को पकड़ने का काम कर रही है.

इस टोल फ्री नम्बरों पर बंदरों के उत्पात की शिकायत कोई भी कर सकता है. शिकायत के बाद उन जगहों पर भी मंकी कैचर की टीम उत्पाती बंदरों की धर पकड़ करेगी. 1076 टोल फ्री नम्बर पर लोग इसकी शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा 06394708356 इस मोबाइल नम्बर पर भी लोग कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.