शेरों को तूफान से बचाने के लिए 184 टीमें बनाईं:गिर के जंगल में सेटेलाइट लिंक के जरिए निगरानी

# ## National

(www.arya-tv.com) बिपरजॉय तूफान से गुजरात के गिर जंगल में रहने वाले शेरों को बचाने के लिए राज्य सरकार ने184 टीमें बनाईं। फिलहाल निगरानी टीमें तटीय इलाके में रहने वाले 40 शेरों पर विशेष नजर रख रही है। शेरों के इलाके में सात नदियां और छोटे तालाब हैं। भारी बारिश की स्थिति में इन नदी-तालाबों में पानी बढ़ जाता है इसलिए टीमों को वहीं तैनात किया गया है।

देर रात PM नरेंद्र मोदी ने गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की और शेरों की सुरक्षा के लिए किए गए उपायों की जानकारी ली।

58 कंट्रोल रूम बनाए
पटेल ने वन विभाग से जंगल में रहने वाले जानवरों को भी तूफान से सुरक्षित रखने के लिए विशेष प्रबंध करने को कहा है। गिर जंगल के एशियाई शेर के अलावा कच्छ के नारायण सरोवर अभयारण्य और माता के मढ़, बरडा और नारायण सरोवर में भी बचाव दलों को तैनात किया गया है।

जो 184 टीमें बनाई गई हैं वो जंगली जानवरों के बचाव, तेजी से कार्रवाई, पेड़ हटाने सहित विभिन्न ऑपरेशन को अंजाम देगी। जंगली जानवरों के लिए आपातकालीन मैसेज प्राप्त करने के लिए 58 कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।

हाई-टेक मॉनिटरिंग
शेरों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सैटेलाइट तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। वन विभाग ने शेरों पर नज़र रखने के लिए एक उच्च तकनीक वाला शेर ट्रेकिंग निगरानी प्रणाली विकसित की है, जिसमें समूहों में रहने वाले कुछ शेरों के लिए रेडियो कॉलर लगाए गए हैं। इसके जरिए सेटेलाइट लिंक के जरिए मॉनिटरिंग सेल में उनकी गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जाता है। गिर इलाके में रहने वाले पशुपालकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।

कच्छ के अभयारण्य क्षेत्र में विशेष दल तैनात किए
कच्छ के अभयारण्य क्षेत्र में भी विशेष सावधानी बरती गई है। चार बचाव दलों को नारायण सरोवर अभयारण्य और कच्छ के दयापार रेंज दयापार, माता मढ़, बरडा और नारायण सरोवर में तैनात किया गया है। इसके अलावा कच्छ के बड़े रेगिस्तानी इलाके कच्छ सर्कल में पांच सदस्यों वाली कुल 13 टीमों का गठन किया गया है। जंगली जानवरों की मदद के लिए अतिरिक्त 6 वन्यजीव बचाव दलों का गठन किया गया है। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थानों पर जेसीबी, ट्रैक्टर और अन्य आवश्यक उपकरण तैनात किए गए हैं।

घोराड अभयारण्य में बचाव अभियान या अन्य जरूरतों के लिए तीन टीमों को तैनात किया गया है।