हिंदुओं से होगी देश की पहचान, आज सबको हमारी जरूरत: भागवत

# ## National

नई दिल्ली। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बयान एक बार​ फिर चर्चा में है। उन्होंने कहा ​है कि हिंदुओं के बड़े होने से भारत बड़ा बनेगा। हिंदुत्व से ही देश बड़ा बनेगा। विदेश में हिंदू से हमारी पहचान होगी। RSS प्रमुख का कहना है कि राष्ट्रवाद शब्द में हिटलर की झलक है, इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए।

उनके इस बयान के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या हिंदू से विदेशों में हिंदुस्तानी की पहचान होगी? मोहन भागवत ने आगे कहा है कि सम्प्रदाय कोई भी हो, लेकिन हिंदू सबको जोड़ने का काम करता है। हमारी एकता को जोड़ने वाला सूत्र हिंदू शब्द है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि दुनिया को आज भारत की जरूरत है।