एक रात में दो मकानों में चोरी, ग्रामीणों में रोष

Lucknow UP

लखीमपुर खीरी। विकासखंड मोहम्मदी के ग्राम पंचायत बरखेरा खुर्द में दो मकानों में चोरी की खबर से हड़कंप मच गया है। देर रात चोरों ने घर में सेंधमारी की है।

रवीन्द्र पुत्र स्वर्गीय भभूति के मकान पर शुक्रवार रात 12 बजे के लगभग चोर आ गए। चोरों ने 3 बोरी सरसों ,कपड़े अन्य सामान के साथ रुपये भी चोरी करके ले गए। वहीं वेदराम पुत्र छोटे लाल के घर से एक साईकिल व 5000 रूपये नगद की चोरी की बात सामने आई है। पीड़ितों का कहना है कि एक ही रात में दो जगह चोरी होना ग्रामीणों में चिंता का विषय बना हुआ है । इससे वह अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं| ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।