(www.arya-tv.com) रविवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेलूर मठ में कहा कि नागरिकता कानून किसी की नागरिकता छीने नहीं बल्कि नागरिकता देगें। गांधीजी मानते थे कि भारत को पाकिस्तान के धार्मिक अल्पसंख्यकों को हमें सिटिजनशिप देनी चाहिए। इसके बाद मोदी कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150वें साल में प्रवेश करने के कार्यक्रम का उद्घाटन किया। हालांकि, इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नहीं पहुंचीं। मोदी ने कोलकाता पोर्ट को डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के नाम पर करने की भी घोषणा की।
मोदी ने यह आयुष्मान भारत और पीएम किसान सम्मान योजना के पश्चिम बंगाल में लागू न करने को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर तंज कसा। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे नहीं पता कि राज्य सरकार आयुष्मान भारत योजना के लिए अनुमति दे देगी की नहीं, अगर ऐसा होता है तो लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं से जुड़ा लाभ मिलने लगेगा। नीति निर्धारकों को ईश्वर सद्बुद्धि दे।
मोदी बोले बंगाल का विकास हमारी प्राथमिकता
मोदी ने कहा, ‘‘आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 75 लाख गरीबों को मुफ्त इलाज मिल चुका है। आप कल्पना कर सकते हैं, जब गरीब बीमारी से जूझता है तो जीने की भी आस छोड़ देता है। जब गरीब को जीने का सहारा मिल जाता है तो उसके आशीर्वाद अनमोल होते हैं। आज मैं चैन की नींद सो पाता हूं, क्योंकि ऐसे गरीब परिवार लगातार आशीर्वाद बरसाते रहते हैं।
देश के 8 करोड़ किसानों को इतनी प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से इतनी बड़ी मदद मिली, लेकिन बंगाल में यह लागू नहीं हुआ, क्योंकि पैसा सीधे किसान के खाते में जाता है। इसकी वजह से यहां सिंडिकेट को अब अपना कट नहीं मिलता। कट नहीं तो कोई योजना लागू नहीं। मैं हमेशा चाहूंगा कि गरीबों को मदद के लिए आयुष्मान भारत और किसान निधि का लाभ बंगाल के लोगों को मिले। अब यहां के लोगों को योजनाओं से वंचित कोई नहीं रख पाएगा। बंगाल के अनेक वीर बेटे बेटियों ने जिस गांव-गरीब के लिए आवाज उठाई, उनका विकास हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
