PUBG Mobile पर मोदी सरकार ने तोड़ी चुप्‍पी, भारत में जल्द होगा रिलीज

Game

(www.arya-tv.com) PUBG Mobile के लॉन्च होने के कारण भारत में काफी लोग ने बेसब्री से इंतजार कर रहे है। सरकार ने चीन के साथ सीमा विवाद के चलते इस गेम पर बैन लगा दिया था। तभी से PUBG Mobile India भारत में शानदार वापसी की तैयारी कर रहा है।

इसके लिए कंपनी ने पिछले दिनों बैटल रॉयल गेम का टीजर भी जारी किया था। जिसके बाद से अंदाजा लगाया जा रहा था कि ये गेम जल्द ही लॉन्च हो जाएगा। लेकिन, अभी तक ये गेम भारत में लॉन्च नहीं हो पाया है। आपको बता दें PUBG Mobile की भारत में लॉन्चिंग की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है।

अभी तक इसकी लॉन्चिंग डेट का ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है। ऐसे में केंद्र सरकार ने एक आरटीआई का जवाब देते हुए साफ कर दिया है कि ये गेम आखिर कब तक भारत में लॉन्च होगा। आइए सरकार के जवाब से समझें कि इस गेम के लिए आखिर कब तक इंतजार करना होगा।

PUBG की लॉन्चिंग को लेकर 30 नवंबर को एक आरटीई लगाई गई थी। जिसका जवाब देते हुए सरकार ने बताया कि, PUBG के लॉन्च को लेकर सरकार ने अभी कोई अनुमति नहीं दी है। ऐसे में इस साल PUBG के लॉन्च होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है।

वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए PUBG Mobile India को मार्च 2021 से पहले भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना नहीं है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसे लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

आपको बता दें इससे पहले आई कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि PUBG के इस भारतीय वर्जन को नवंबर या दिसंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।