नई दिल्ली। कोरोना को लेकर लोगों को हो रही समस्याओं और लॉक डाउन का राज्यों में हो रहे उल्लंघन को रोकने के लिए केंद्र सरकार सख्त है। केंद्र सरकार ने 6 मंत्रियों की कमेटी बनाई है। या कमेटी लगातार केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास राज्यों की स्थिति का विवरण देती रहेगी।
ये खबरें लगातार आ रही हैं कि लॉक डाउन पार्ट 2 का उल्लंघन किया जा रहा है। सेफ्टी को लेकर जो हेल्थ प्रोफेशनल है उन्होंने भी कई सवाल खड़े किये हैं इसी को लेकर इस टीम का गठन किया गया है ताकि विभिन्न राज्यों के साथ लॉक डाउन टू को लागू कराने के लिए पूरी तरह काम करेंगे ताकि सोशल डिस्टेंस हो।
