Lucknow: अब यूपी में गो पर्यटन… स्विट्ज़रलैंड की तर्ज पर लखनऊ में आधुनिक गोशाला, जानें क्या होगी खासियत

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं का मुद्दा लगातार चुनावों में छाया रहता है. प्रदेश की योगी सरकार इस दिशा में काम भी कर रही है, लेकिन अपेक्षित परिणाम अभी तक नहीं मिल पाया है. इसी दिशा में अब राजधानी लखनऊ में एक आधुनिक गोशाला का निर्माण किया जाएगा. इस गोशाला का निर्माण स्विट्जरलैंड की तर्ज पर होगा. अयोध्या रोड के उत्तरधौना गांव यह नई गोशाला बनाई जाएगी.

जानकारी के मुताबिक लखनऊ नगर निगम प्रदेश सरकार की गो पर्यटन नीति के तहत 10 हेक्टेयर जमीन पर इसका निर्माण करेगा. इसका नाम मनोरथा गोशाला होगा और इसकी लागत 32.63 करोड़ रुपये आएगी. इस आधुनिक गोशाला के निर्माण का खर्च भी राज्य सरकार देगी. बुधवार को हुई नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में इसका प्रस्ताव पास किया गया.

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इस आधुनिक गोशाला में पर करीब दो हजार गायें रखी जा सकेंगी. इतना ही नहीं यहां किसी भी गायोंको बांधा नहीं जाएगा. वे अपने प्राकृतिक प्रवास में रह सकेंगी. ज्यादा से ज्यादा खुला क्षेत्र होगा ताकि वे खुले चर सकें. इस गोशाला में सिर्फ दुधारू गायें ही रखी जाएंगी. गोशाला में भारतीय संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी. जिस जमीन को चिन्हित किया गया है वहां पर जो भी पेड़ पौधे हैं, उसी तरह रहेंगे, उन्हें काटा नहीं जाएगा. बीच में बोरिंग कर पानी की व्यवस्था की जाएगी.

इलाज की होगी पूरी व्यवस्था
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि गोशाला में गायों की देखभाल और इलाज की पूरी व्यवस्था रहेगी. इसके लिए पशु चिकित्सक व कर्मचारी तैनात किए जाएंगे, जो निगरानी भी करेंगे. इसके अलावा इस गोशाला की खासियत गाय संग्रहालय, गोदान स्थल, और अन्नपूर्णा भोजनालय भी होगा. उन्होंने बताया कि गोशाला को पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित किया जाएगा. इसके लिए कई तरह की सुविधाएं मौजूद होंगी, जिससे पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके.