कोरोना वैक्‍सीन लगाने की मॉक ड्रिल शुरू हुई प्रक्रिया

Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) कोरोना वायरस की वैक्सीन अब कभी भी आ सकती है इसलिए स्वास्थ्य महकमे में वैक्सीनेशन के प्रथम चरण की प्रक्रिया का रिहर्सल शुरू हो गया है। आज प्रयागराज शहर के छह अस्पतालों में सुबह 10 बजे से 25.25 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाने का ड्राई रन यानी मॉक ड्रिल हो रहा है। इसमें वैक्सीन को बेली अस्पताल से ट्रांसपोर्ट कर अस्पतालों तक ले जाने और टीकाकरण के बाद ऑब्जरवेशन तक की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। कोरोना वैक्सीन लगाने की मॉक ड्रिल प्रक्रिया के अंतर्गत मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय में बनाए गए सेंटर पर पुलिस कर्मी भी तैनात किए गए हैं। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुषमा श्रीवास्तव ने मंगलवार की सुबह व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अभी कोई लाभार्थी नहीं आए हैं। इसी क्रम में कॉल्विन अस्पताल में एसीएमओ डॉक्टर सत्येंद्र राय ने निरीक्षण किया।

 इसी प्रकार प्रतापगढ़ जनपद में भी कोरोना वैक्‍सीन लगाने की मॉक ड्रिल प्रक्रिया मंगलवार की सुबह शुरू की गई है। यहां कोरोना वैक्सीन बैंक को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी नवनीत बंसल ने रवाना किया। इस दौरान स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे।

इन अस्‍पतालों में होगा कोविड.19 का टीकाकरण का ड्राइ रन स्‍वरूपरानी नेहरू अस्‍पताल मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्‍सालय ;काल्विनद्ध प्रतापपुर सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र कोटवा सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र जसरा कोटवा सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र। इन पर होगी व्‍यवस्‍था की जिम्‍मेदारी एसआरएन अस्‍पताल में डॉक्‍टर महानंद यादव काल्विन अस्‍पताल में डॉक्‍टर जीवन ज्‍योति में डॉक्‍टर राहुल सिंह प्रतापपुर सीएचसी में डॉक्‍टर अशोक कुमार जसरा सीएचसी में डॉक्‍टर बीएन सिंह कोटवा सीएचसी में डॉक्‍टर तीरथ लाल।