पाकिस्तान में मचा हाहाकार, आज दिनभर छटपटाती रहेगी आवाम, आखिर ऐसा क्या हो गया?

# ## International

(www.Arya Tv .Com) नई दिल्ली: पाकिस्तान में आज नई सरकार के लिए वोटिंग जारी है. इमरान खान के जेल में होने की वजह से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ रेस में आगे बताए जा रहे हैं. पाकिस्तान में जारी वोटिंग के बीच पाकिस्तान में हाहाकार मच गया है. पाकिस्तान की आवाम चाह कर भी मोबाइल नहीं चला पा रही है. कारण कि पाकिस्तान में मोबाइल सर्विस पर आज के लिए बैन लगा दिया गया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर पूरे पाकिस्तान में मोबाइल सेवाओं को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है.

दरअसल, पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि देश के राष्ट्रीय चुनाव में मतदान शुरू होने के साथ ही सुरक्षा मजबूत करने के लिए पाकिस्तान ने गुरुवार को मोबाइल फोन सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. पाक सरकार का यह फैसला चुनाव से पहले आतंकवादी हमलों में वृद्धि के बीच आया है. इतना ही नहीं, जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने समर्थकों से मतदान के बाद परिणाम घोषित होने तक मतदान केंद्रों के बाहर डटे रहने का आग्रह किया था. माना जा रहा है कि इन्हीं वजहों से मोबाइल सर्विस को सस्पेंड कर दिया गया है.

आतंरिक मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि देश में आतंकवादी घटनाओं के परिणामस्वरूप बहुमूल्य जानें चली गईं, कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और संभावित खतरों से निपटने के लिए सुरक्षा उपाय आवश्यक हैं, इसलिए देश भर में मोबाइल सेवाओं का अस्थायी निलंबन किया गया है. बलूचिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत में बुधवार को चुनाव कार्यालयों के पास हुए दो विस्फोटों में 26 लोगों की मौत हो गई. पाकिस्तान में मोबाइल सेवाओं को सस्पेंड किए जाने से वहां की आवाम मोबाइल नहीं चला पा रही है और न ही उन्हें देश-दुनिया की कोई खबर मिल पा रही है.

बता दें कि पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए गुरुवार सुबह आठ बजे मतदान प्रारंभ हो गया और माना जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आ सकती है क्योंकि इसे सेना का समर्थन प्राप्त है. मतदान सुबह शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. देशभर के कुल 12,85,85,760 मतदाता इन चुनावों में अपने मताधिकारों का इस्तेमाल कर सकेंगे. आज देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.

मतदान पूरा होने के तत्काल बाद वोटों की गिनती प्रारंभ हो जाएगी. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जेल में होने के कारण पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उम्मीदवार निर्दलीय के रूप से चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने उनकी पार्टी को उसके चुनाव चिह्न क्रिकेट ‘बल्ला’ से वंचित करने संबंधी निर्वाचन आयोग के फैसले को बरकरार रखा है. आम चुनाव के लिए लगभग 6,50,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इस चुनाव में 12.85 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाता मतदान कर सकेंगे.