(www.arya-tv.com) मुंबई (आरएनएस)। मोबाइल निर्माता कंपनी टेक्नो ने ग्रेट टेक्नो फेस्टिवल की घोषणा की है। ये फेस्टिवल ऑफर 30 नवम्बर, 2020 तक चलेगा। इस फेस्टिवल बोनान्जा ऑफर का हिस्सा होने पर उपभोक्ताओं के पास मारुति एस-प्रेसो, हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल और कई दूसरे आकर्षक पुरस्कार जीतने का मौका होगा।
टेक्नो कंपनी के मुताबिक उसके ग्राहकों की संख्या 60 लाख के पार पहुंच गई है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने का जश्न मनाते हुए ग्रेट टेक्नो फेस्टिवल की घोषणा की गई है। इस फेस्टिवल में उपभोक्ताओं को आकर्षक पुरस्कार जीतने का अवसर दिया जाएगा, जिसमें एक मारुति एस-प्रेसो कार, हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल्स और टेक्नो का कैमरा बेस्ड फोन कैमॅन-15 प्रो और स्टाइलिश हाईपॉड्स एच-2 ईयरबड्स शामिल हैं।
उपभोक्ताओं के लिए इनाम जीतने का फैसला किसी भी टेक्नो स्मार्टफोन की खरीद पर लकी ड्रॉ के आधार पर किया जाएगा। इस अवधि में टेक्नो स्मार्टफोन खरीदने वाले सभी उपभोक्ता लकी ड्रॉ में भाग लेने के हकदार होंगे।
उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अपना नाम, कॉन्ट्रैक्ट नंबर, टेक्नो फोन की खरीद की तारीख और इनवॉयस की कॉपी देनी होगी तथा इसे 7 दिसंबर को या उससे पहले जमा कराना होगा। लकी ड्रॉ 15 दिसंबर को निकाला जाएगा। विजेताओं को उनके दिए गए कॉन्ट्रैक्ट नंबर से लकी ड्रॉ के नतीजों की सूचना दी जाएगी।
ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा के अनुसार द ग्रेट टेक्नो फेस्टिवल उपभोक्ताओं के प्रति आभार जताने का हमारा एक तरीका है, जिन्होंने भारत में टेक्नो स्मार्टफोन की पेशकश के बाद अब तक के इस पूरे सफर में हमारा भरपूर साथ दिया है। हमारा विश्वास है कि इस दिवाली पर द ग्रेट टेक्नो फेस्टिवल हमारे उपभोक्ताओं की जिंदगी को रोशन करेगा।
टेक्नो आधुनिक तकनीक के फोन उपलब्ध कराकर लगातार अपनी सीमाओं से आगे निकल रहा है। ब्रैंड टेक्नो ने 2020 में अपनी स्पार्क और कैमॅन सीरीज के तहत कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इससे कंपनी ने 10 हजार रुपये से कम कीमत और 15 हजार रुपये से कम दाम के स्मार्टफोन में अपनी उत्पाद पेशकश को और मजबूत बनाया है।