पाकिस्तान के एक्टर फवाद खान की भारत में भी बड़ी फैन फॉलोइंग है. इस बीच जब यह खबर सामने आई कि 9 साल बाद फवाद खान नई मूवी के साथ बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं, तो सुर्खियां बन गईं. हालांकि, इसको लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. अब महाराष्ट्र में राज ठाकरे के महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) और एकनाथ शिंदे की शिवसेना फवाद खान की बॉलीवुड वापसी का विरोध कर रही . है
एकनाथ शिंदे के नेता संजय निरुपम ने फवाद खान को सलाह दी कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के बजाय पाकिस्तान की इंडस्ट्री को एक्सप्लोर करें. वहीं, उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी एक्टर्स को भारत में काम करने की परमिशन देनी चाहिए या नहीं, यह फैसला केवल सरकार कर सकती है
राज ठाकरे की पार्टी ने जताया विरोध
वहीं, राज ठाकरे की पार्टी मनसे के नेता अमेय खोपकर ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘कई बार कहने के बावजूद कि पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्में भारत में रिलीज नहीं होंगी, कुछ लोग नाक में दम कर लेते हैं. फिर उन्हें कूड़े में फेंकने का काम मनसे के सिपाहियों को ही करना होगा और हम करेंगे. करते रहेंगे.’
9 मई को रिलीज होनी है अबीर गुलाल
जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तानी एक्टरस फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ 9 मई को रिलीज होने वाली है. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. इसमें फवाद खान के सामने फीमेल लीड में वाणी कपूर हैं. सोशल मीडिया पर जबसे यह टीजर रिलीज हुआ है, तबसे फवाद खान के बॉलीवुड में कमबैक की चर्चा तेज हो गई है.