मेरठ (www.arya-tv.com) मेरठ एमएलसी स्नातक के चुनाव में परतापुर स्थित कताई मिल में चल रही मतगणना में प्रथम वरीयता के मतों की गिनती का कार्य पूरा हो चुका हैए जिसमें भाजपा प्रत्याशी दिनेश कुमार गोयल ने 43052 मत प्राप्त किए हैं।
जबकि शिक्षक नेता हेमसिंह पुंडीर ने 15972 मत प्राप्त किए हैं। कुल 1ए23ए977 वोट पड़े थे। जिसमें कुल वैध मत 1ए12ए675 हैं। भाजपा प्रत्याशी ने पहली वरीयता के वोटों की गिनती के बाद 27080 मतों की बढ़त बनाई है। दूसरी वरीयता के मतों की गिनती का कार्य जारी है।
दूसरी वरीयता के मतों की गिनती सुबह शुरू हो चुकी है। क्योंकि प्रथम वरीयता में किसी भी प्रत्याशी को निर्धारित कोटा प्राप्त नहीं हुआ है। यह निर्धारित कोटा करीब 56338 रहेगा। यह कोटा प्राप्त करने पर ही प्रत्याशी को अधिकृत रूप से विजेता घोषित किया जाएगा।
मेरठ खंड स्नातक की सीट पर जीत हासिल करने के लिए अब भाजपा प्रत्याशी दिनेश कुमार गोयल को भी दूसरी वरीयता में करीब 13ए286 मतों की जरूरत है। वहींए प्रथम वरीयता में निर्दलीय प्रत्याशी डॉ हरविंद्र कुमार सर्जन ने 8925 वोट प्राप्त किए हैं। उनके वोट कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र कुमार गौड़ 7478 व सपा प्रत्याशी शमशाद अली एडवोकेट 7069 से ज्यादा हैं। एमएलसी स्नातक चुनाव में कुल 30 प्रत्याशी मैदान में हैं।
इसके पूर्व उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक चुनाव की मतगणना में शनिवार के तड़के चार बजे तक कुल 15 राउंड की गिनती का कार्य हो चुका था।15 राउंड की समाप्ति पर भाजपा प्रत्याशी दिनेश कुमार गोयल ने 36752 मत प्राप्त किए थे। जबकि शिक्षक नेता हेम सिंह पुंडीर ने कुल 13146 मत प्राप्त किए थे।