उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के बछरायू थाने के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बीजेपी कार्यकर्ता बूथ अध्यक्ष को बैठाना भारी पड़ गया. बूथ अध्यक्ष को थाने में बैठने इतने नाराज हो गए विधायक राजीव तरारा खुद थाने पहुंचकर इंस्पेक्टर को सरेआम फटकार लगाई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. उत्तर प्रदेश के अमरोहा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अमरोहा की मंडी धनौरा विधान सभा से बीजेपी विधायक राजीव तरारा कोतवाली परिसर में ही सीओ स्वेताभ भाष्कर के सामने SHO को नसीहत देते नजर आ रहे है. वीडियो में विधायक राजीव तरारा SHO को साफ साफ नसीहत दे रहे हैं.
दरअसल पुलिस ने जमीनी विवाद के चलते विधायक के कार्यकर्ता को थाने में बंद कर दिया था. यह पूरा मामला बछरायूं थाना में एक विवादास्पद घटना सामने आई है. पुलिस द्वारा बीजेपी बूथ अध्यक्ष को बिना कारण बताए थाने लाया गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही मंडी धनौरा विधानसभा के बीजेपी विधायक राजीव तरारा थाने पहुंच गए. विधायक ने थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार से मुलाकात की, उन्होंने इंस्पेक्टर के व्यवहार को अनुचित बताया. विधायक ने कहा कि न तो वे और न ही उनके कार्यकर्ता कोई गलत काम कर रहे हैं.
राजीव तरारा ने इंस्पेक्टर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की नीतियों का स्मरण कराया. उन्होंने कहा कि सरकार ईमानदारी से काम करने में विश्वास रखती है. विधायक ने पुलिस को सुझाव दिया कि कार्यकर्ताओं के बजाय माफियाओं पर ध्यान केंद्रित करें. सोशल मीडिया पर विधायक और पुलिस अधिकारी के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो वायरल हो गया है.
नाराज बीजेपी विधायक राजीव तरारा ने इंस्पेक्टर को लगाई फटकार
अमरोहा विधायक राजीव तरारा खुद थाने पहुंच गए और इंस्पेक्टर को सामने खड़े होकर नसीहत दे डाली. विधायक ने कहा हम ना कोई गलत काम कर रहे हैं, ना हमारा कार्यकर्ता. योगी जी की सरकार चाहती है कि ईमानदारी से काम हो. विधायक ने आगे दो टूक कहा इंस्पेक्टर साहब, अपना व्यवहार बदलिए. जितनी एनर्जी हमारे कार्यकर्ताओं पर लगा रहे हो, अगर उतनी माफियाओं पर लगाओगे तो हालात बेहतर होंगे. विधायक का यह पूरा बयान थाने में मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. विधायक ने कार्यकर्ता को पुलिस द्वारा पीटने का भी आरोप लगाया है. वायरल वीडियो में साफ बीजेपी विधायक कहते दिख रहे हैं कि मेरे कार्यकर्ता ने जब पानी मांगा तो पानी के बदले पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ता को पीटा. बीजेपी विधायक ने पुलिस को सुधर जाने की नसीहत दी.